मेरे युवा भारत द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जागरूकता कार्यक्रमों का किया गया आयोजन
पदयात्रा, मतदाता शपथ एवं नये वोटर्स का सम्मान कर लोकतंत्र को बढ़ावा देने का किया आव्हान

अलीगढ़ : मेरे युवा भारत, अलीगढ़ के तत्वावधान में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर डी.एस. कॉलेज में मतदाता जागरूकता को लेकर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में लोकतांत्रिक मूल्यों, मतदान के अधिकार एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा।कार्यक्रम के अंतर्गत पदयात्रा का आयोजन किया गया, जिसे डॉ. मुकेश कुमार भारद्वाज प्राचार्य, डी.एस. कॉलेज द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। पदयात्रा के माध्यम से युवाओं एवं आम नागरिकों को मतदान के महत्व का संदेश दिया गया। इस अवसर पर उपस्थित युवाओं को मतदाता शपथ भी दिलाई गई, जिसमें सभी ने निष्पक्ष, निर्भीक एवं जिम्मेदार नागरिक के रूप में मतदान करने का संकल्प लिया।कार्यक्रम के दौरान नए मतदाताओं का सम्मान किया गया। जिला युवा अधिकारी सुश्री तन्वी अग्रवाल मेरे युवा भारत द्वारा नए मतदाताओं को मेरा भारत बैज, कैप एवं फूल मालाएँ पहनाकर उनका अभिनंदन किया गया। साथ ही मतदाता जागरूकता से संबंधित पैम्फलेट्स भी प्रतिभागियों को वितरित किए गए। इस अवसर पर रेंज रोवर्स अधिकारी डॉ. मोहित सक्सेना, एनसीसी अधिकारी डॉ.वी.के. शर्मा एवं स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. राजीव शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी वक्ताओं ने युवाओं को लोकतंत्र की मजबूती में मतदान की भूमिका के बारे में जागरूक किया।एनएसएस अधिकारी डॉ. कृष्ण कुमार की आयोजन में विशेष एवं महत्वपूर्ण भूमिका रही। उनके मार्गदर्शन एवं समन्वय से कार्यक्रम की सभी गतिविधियाँ सुव्यवस्थित एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुईं। कार्यक्रम में महिपाल सिंह, धनंजय उपाध्याय, तनु चौधरी एवं आकाश कुमार भी उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में युवाओं की सहभागिता के साथ यह कार्यक्रम राष्ट्रीय मतदाता दिवस के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने में सफल रहा और युवाओं को जागरूक एवं जिम्मेदार मतदाता बनने के लिए प्रेरित किया।



