हाथरस थाना मुरसान पुलिस द्वारा बिना बताये घर से गयी 02 लड़कियों को खोजकर सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया, परिजनों ने हाथरस पुलिस का किया “धन्यवाद
मुरसान क्षेत्र निवासी महिला द्वारा थाना मुरसान पर सूचना दी कि दिनांक 29.12.2026 की रात्रि में उसकी 02 पुत्रीयों (उम्र करीब 16 बर्ष व उम्र करीब 22 वर्ष) जिन्हें दो लड़के बहला फुसलाकर घर से ले गये

हाथरस थाना मुरसान पुलिस द्वारा बिना बताये घर से गयी 02 लड़कियों को खोजकर सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया, परिजनों ने हाथरस पुलिस का किया धन्यवाद
अवगत कराना है कि दिनांक 31.12.2025 को थाना मुरसान क्षेत्र निवासी महिला द्वारा थाना मुरसान पर सूचना दी कि दिनांक 29.12.2026 की रात्रि में उसकी 02 पुत्रीयों (उम्र करीब 16 बर्ष व उम्र करीब 22 वर्ष) जिन्हें दो लड़के बहला फुसलाकर घर से ले गये थे। काफी तलाश करने पर कुछ पता नही चल रहा है । वादिया कि लिखित तहरीर के आधार पर थाना मुरसान पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया ।
पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए व अपृहताओं की सकुशल बरामदगी करने हेतु क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व मे टीमों का गठन किया गया था तथा सर्विलांस टीम को भी लगाया गया था । जिसके उपरांत थाना मुरसान पुलिस टीमों द्वारा लड़कियों की तलाश हेतु उनकी फोटो को लेकर आसपास के ग्राम/मोहल्लों में ले जाकर लोगों से उसके बारे में पूछताछ की गई । इसी क्रम में बस स्टैंड, बाजार आदि स्थानों एवं लडके की फोटो विभिन्न व्हाटसएप्प ग्रुप आदि में प्रसारित कर सोशल मीडिया की मदद से लड़कियों को खोजने का प्रयास किया गया । पुलिस टीमों द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो के अवलोकन किये गये व सर्विलॉल सैल एंव टेक्निकल इनपुट आदि के माध्यम से जानकारी की गयी ।
जिसके क्रम मे आज दिनांक 24.01.2026 को पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में पुलिस टीमों के कठिन परिश्रम व अथक प्रयासोपरान्त सीसीटीवी कैमरो के अवलोकन,सर्विलांस सेल की टेक्निकल इंटेलिजेंस आदि से प्राप्त लाभप्रद सूचनाओं के संकलन के फलस्वरूप गुमशुदा लड़कियों को मुरसान रेलवे स्टेशन से बरामद किया गया है । इसके उपरान्त गुमशुदा लड़कियों के परिवारिजनो को थाने बुलाकर सकुशल उनके सुपुर्द किया गया ।
हाथरस पुलिस के इस सराहनीय कार्य की शहर-वासियों द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है तथा परिजन द्वारा लडकियों को सकुशल अपने संरक्षण में ले लिया गया है । गुमशुदा लड़कियों के मिलने पर परिवारीजनों द्वारा “हाथरस पुलिस के कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए धन्यवाद” प्रकट किया है ।
हाथरस से मनोज शर्मा की रिपोर्ट



