नगर निगम ने दूषित पेयजल की शिकायतों पर लिया संज्ञान
क्षेत्रों में अब स्वच्छ व सुचारू जलापूर्ति बहाल

अलीगढ़: नगर निगम द्वारा पेयजल आपूर्ति से संबंधित प्राप्त शिकायतों का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई की गई है। सहायक नगर आयुक्त राकेश कुमार ने बताया कि अशोक नगर, गूलर रोड एवं सारसौल क्षेत्र में विद्युत लाइन शिफ्टिंग का कार्य गतिमान होने के कारण विगत कुछ दिनों से जल टंकी पूर्ण रूप से नहीं भर पा रही थी।उन्होंने बताया कि टंकी में जलस्तर कम होने की स्थिति में पाइप लाइन में दबाव घटने से मोटर के माध्यम से जल आपूर्ति के दौरान प्रारंभिक कुछ मिनटों तक गंदा पानी आने की संभावना बनी। इसी क्रम में कटरा क्षेत्र, दुबे का पड़ाव एवं रावणटीला क्षेत्र से दूषित पेयजल की शिकायतें प्राप्त हुई थीं। शिकायतों के प्राप्त होते ही नगर निगम की विभागीय टीम द्वारा संबंधित क्षेत्रों में स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कटरा क्षेत्र में दो जल संयोजन क्षतिग्रस्त पाए गए, जिन्हें तत्काल मरम्मत कराकर दुरुस्त कर दिया गया है। साथ ही विद्युत आपूर्ति बहाल होने के उपरांत जल टंकी को पूर्ण क्षमता तक भरकर जलापूर्ति सुनिश्चित की जा रही है।नगर निगम द्वारा की गई जांच में वर्तमान में सभी संबंधित क्षेत्रों में जलापूर्ति स्वच्छ एवं सुचारू पाई गई है। नागरिकों को अब किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो रही है। सहायक नगर आयुक्त ने नागरिकों से अपील की है कि पेयजल अथवा अन्य नगर सेवाओं से संबंधित किसी भी समस्या की सूचना तत्काल निगम को दें, ताकि समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जा सके।



