मण्डल में 15900 करोड़ के निवेश लक्ष्य के सापेक्ष 8456.25 करोड़ का हुआ निवेश
मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में मण्डलीय उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न

-कमिश्नर, संगीता सिंह
अलीगढ़ : मण्डलायुक्त श्रीमती संगीता सिंह की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में मण्डलीय उद्योग बन्धु की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अलीगढ़ मण्डल के अंतर्गत अलीगढ़, एटा, हाथरस एवं कासगंज में उद्योगों से जुड़ी योजनाओं की प्रगति, निवेश मित्र पोर्टल की स्थिति तथा रोजगार सृजन योजनाओं की समीक्षा की गई। विभागों द्वारा समय से अनुपालन आख्या नहीं भेजने पर मण्डलायुक्त द्वारा नाराजगी जाहिर की गई।बैठक में अवगत कराया गया कि निवेश मित्र पोर्टल पर मण्डल में कुल 2323 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 1773 आवेदन निर्धारित समय सीमा के भीतर स्वीकृत किए गए, लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश देते हुए मण्डलायुक्त ने कहा कि निवेशकों को समयबद्ध एवं पारदर्शी सेवाएं उपलब्ध कराना शासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है।
संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेंद्र कुमार ने बताया कि उद्योग ने बताया गया कि मण्डल के लिए निर्धारित 15900 करोड़ के निवेश लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 197 औद्योगिक इकाइयों के माध्यम से 8456.25 करोड़ का निवेश धरातल पर उतर चुका है, जबकि 55 इकाइयों का इम्प्रूवमेंट अंडर प्रोसेस है।मण्डलायुक्त ने निवेश प्रस्तावों में तेजी लाने और निवेशकों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।उद्यमियों द्वारा तालानगरी में ट्रिपिंग की समस्या का प्रकरण प्रमुखता से उठाया गया। मुख्य अभियंता विद्युत पंकज अग्रवाल ने बताया कि कार्य प्रगति पर है। मंडल आयुक्त ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी का आदेश है कि इंडस्ट्रियल क्षेत्र को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, विद्युत अधिकारियों को समस्या निस्तारण की दिशा में गंभीरता से प्रयास करना चाहिए। इंजीनियरिंग कॉलेज का औद्योगिक इकाइयों को तकनीकी सहयोग प्रदान किए जाने के संबंध में संयुक्त आयुक्त उद्योग ने बताया कि प्रधानाचार्य एएमयू इंजीनियरिंग कॉलेज से वार्ता किया गया है, फरवरी में वर्कशॉप आयोजित किया जाएगा।
बैठक में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजना और मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की भी समीक्षा की गई। एलडीएम अशोक सोनी ने बताया कि योजनाओं के अंतर्गत मण्डल में लक्ष्य के सापेक्ष उल्लेखनीय प्रगति हुई है एवं हजारों युवाओं को ऋण स्वीकृति व वितरण के माध्यम से स्वरोजगार से जोड़ा गया है। मंडल आयुक्त ने निर्देशित किया कि पूर्व में बैंकर्स को जो लक्ष्य सौंप गए हैं उनकी प्रतिपूर्ति सुनिश्चित की जाए। मण्डलीय उद्योग बन्धु बैठक में पिछली बैठकों में उठाए गए औद्योगिक प्रकरणों की अनुपालन स्थिति पर भी चर्चा हुई। मण्डलायुक्त ने निर्देश दिए कि औद्योगिक क्षेत्रों में विद्युत, बैंक गारंटी, भूमि से संबंधित प्रकरणों सहित सभी लंबित मामलों का समन्वय के साथ शीघ्र समाधान कराया जाए। मण्डलायुक्त ने कहा है कि औद्योगिक विकास के साथ-साथ स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना शासन की प्राथमिकता है, इसके लिए सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें।
इस अवसर पर उद्यमी नेकराम शर्मा, चन्द्रशेखर शर्मा, लल्लू सिंह, गौरव मित्तल, महाप्रबंधक उद्योग, एलडीएम, अग्निशमन, यूपीडा, सिंचाई, लोनिवि, नेडा नगर निगम, एडीए, विद्युत समेत उद्यमीगण उपस्थित रहे।



