अलीगढ़

राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज छेरत में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर प्राचार्य की सक्रिय पहल

कॉलेज की शैक्षणिक गुणवत्ता और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार प्रगति की ओर

अलीगढ़ : राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज छेरत में शिक्षकों एवं कर्मचारियों के 42 पद रिक्त होने के संबंध में कॉलेज प्रशासन द्वारा शासन स्तर पर लगातार प्रभावी पहल की जा रही है। प्राचार्य राम आशीष यादव द्वारा नियुक्ति प्रक्रिया को गति देने के उद्देेश्य से नियमित रूप से पत्राचार किया जा रहा है।प्राचार्य श्री यादव ने बताया कि कॉलेज में शैक्षणिक, चिकित्सीय एवं प्रशासनिक व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए रिक्त पदों की स्थिति से शासन एवं निदेशालय को विधिवत अवगत कराया गया है। उन्होंने कहा कि पदों के सृजन, अनुमोदन एवं भर्ती से संबंधित प्रस्ताव शासन को भेजे जा चुके हैं और आवश्यक अनुस्मारक पत्र भी प्रेषित किए गए हैं, जिससे प्रक्रिया में अनावश्यक विलंब न हो। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कॉलेज स्तर पर आवश्यक औपचारिकताओं का पूर्ण रूप से निर्वहन कर लिया गया है और अब नियुक्ति से संबंधित निर्णय शासन स्तर पर अपेक्षित है। इस दौरान कॉलेज प्रशासन द्वारा वैकल्पिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं, ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई, अस्पताल की ओपीडी एवं रोगियों की सेवाएं सुचारू रूप से संचालित होती रहें। प्राचार्य ने विश्वास व्यक्त किया कि शासन से शीघ्र स्वीकृति प्राप्त होते ही रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी, जिससे कॉलेज की शैक्षणिक गुणवत्ता और स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक मजबूती मिलेगी।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!