एक सेक्रेटरी-एक गॉव अभियान से आरआरसी संचालन में आएगी तेजी
डीएम ने चयनित ग्रामों में आगामी तीन दिन में कार्य आरंभ कराने के दिए निर्देश

अलीगढ़ : जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में गुरूवार को कलैक्ट्रेट सभागार में जिला स्वच्छता समिति एवं जिला स्वच्छ भारत मैनेजमेंट कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक का संचालन करते हुए डीपीआरओ यतेन्द्र सिंह ने बताया कि विगत बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन में जिले के 852 ग्राम पंचायतों के सापेक्ष अवशेष बचे 89 ग्रामों से 23 में आरआरसी निर्माण के लिए समाधान कराते हुए कार्य आरंभ करा दिया गया है जबकि अभी 62 बचे हुए हैं। डीएम ने अवशेष सभी 62 ग्रामों में सभी प्रकरणों का निस्तारण कर शीघ्र कार्य आरंभ कराने के निर्देश दिए। रेट्रोफिट शौचालयों की प्रगति के संबंध में बताया गया कि 196013 के सापेक्ष 147797 को रेट्रोफिट करते हुए 75.04 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। 852 सामुदायिक शौचालयों की क्रियाशीलता के संदर्भ में बताया गया कि विगत माह में 32 शौचालयों को क्रियाशील कर दिया गया है अब 27 अवशेष हैं। डीएम ने रेट्रोफिटिंग एवं सामुदायिक शौचालयों की शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।बैठक में एक सेक्रेटरी-एक गॉव अभियान के तहत जिले के चयनित 155 ओडीएफ मॉडल प्लस ग्रामों में आरआरसी संचालन समीक्षा में डीएम ने इगलास में 14 के सापेक्ष 11, जवां में 13 के सापेक्ष 08 व खैर में 20 के सापेक्ष 10 ग्रामों में ही आरआरसी संचालन पर कड़ी नाराजगी जताते हुए संबंधित को 03 दिन में कार्य आरंभ करने के निर्देश दिए। जीरो पार्वटी के तहत व्यक्तिगत शौचालस निर्माण के लिए लाभार्थियों के स्थलीय सत्यापन में डीपीआरओ ने बताया कि फैमिली आईडी डेटाबेस के अनुसार 9988 परिवारों के सापेक्ष सत्यापन में 5251 अपात्र, 2830 पूर्व से आच्छादित जबकि 1904 परिवार पात्र पाए गए हैं। 1904 पात्रों में से 791 के आवेदन प्रक्रियाधीन जबकि 1113 के आवेदन अवशेष हैं। जिलाधिकारी ने प्राथमिकता से सभी पात्र परिवारों को योजना का लाभ देने के निर्देश दिए। स्वच्छ भारत मिशन के तहत 2024-25 में चयिनित 51 ग्राम पंचायतों में अपशिष्ट प्रबंधन के लिए डीएम द्वारा 14684163 रूपये धनराशि की क्रेडिट लिमिट अनुमोदित की गई।डीपीआरओ ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन फेज-2 के तहत अवशिष्ट प्रबंधन के लिए टप्पल, मंजूरगढ़ी एवं रामगढ़ पंजीपुर के लिए मिशन निदेशक को 21048275 रूपये की धनराशि का प्रस्ताव भेजा है, जिसके प्राप्त होते ही कार्ययोजना के अनुसार कार्य कराया जाएगा। व्यक्तिगत शौचालय निर्माण में 11768 के सापेक्ष 5039 का निर्माण कर 43 प्रतिशत प्रगति दर्ज की गई। इसके साथ ही बैठक में ग्रामों में उत्सव भवन, लाइब्रेरी निर्माण, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के लंबित प्रकरण समेत अन्य बिन्दुओं पर भी विचार-विमर्श किया गया।बैठक में ब्लॉक प्रमुख खैर दिवाकर गौड, ब्लॉक प्रमुख जवां हरेन्द्र सिंह, सीडीओ योगेन्द्र कुमार, ज्वांइट मजिस्ट्रेट सुभांशु कटियार, पीडी भाल चन्द त्रिपाठी, सीएमओ डा0 नीरज त्यागी समेत एडीओ पंचायत एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।



