अलीगढ़

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत डीएस कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम, 95 वाहनों पर कार्रवाई

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के 29वें दिन धर्म समाज महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

अलीगढ़ : सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार एवं शासन के निर्देशों के क्रम में 1 से 31 जनवरी तक मनाए जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह को “जीरो फैटेलिटी माह” के रूप में आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के 29वें दिन धर्म समाज महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में एनसीसी एवं एनएसएस के लगभग 300 छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के पालन की जानकारी दी गई। इस अवसर पर सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई और जागरूकता संबंधी पैम्फलेट वितरित कर विद्यार्थियों को सुरक्षित यातायात के प्रति प्रेरित किया गया।कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो. मुकेश भारद्वाज, एनसीसी इंचार्ज डॉ. विपिन कुमार शर्मा, एनएसएस इंचार्ज डॉ. राजीव कुमार शर्मा सहित अध्यापकगण उपस्थित रहे। संभागीय परिवहन अधिकारी दीपक कुमार शाह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) प्रवेश कुमार, यात्री/मालकर अधिकारी डॉ. ज्योति मिश्रा समेत कुल लगभग 350 लोगों की सहभागिता रही।

संभागीय निरीक्षक, प्राविधिक अनुराग सिंह वर्मा द्वारा जिले के विभिन्न मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूलों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वाहनों एवं मशीनों की जांच कर सभी प्रपत्र वैध रखने, मशीनों के समुचित रख-रखाव और नियमानुसार प्रशिक्षण प्रमाणपत्र जारी करने के निर्देश दिए गए।प्रवर्तन अभियान के तहत मार्ग चेकिंग के दौरान हेलमेट, सीट बेल्ट, मोबाइल फोन का प्रयोग, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, रिफ्लेक्टर व ओवरलोडिंग सहित विभिन्न अभियोगों में कुल 95 वाहनों के विरुद्ध चालान एवं निरुद्धीकरण की कार्रवाई की गई, जिसमें अनधिकृत रूप से संचालित वाहनों पर भी सख्त कदम उठाए गए। परिवहन प्रशासन ने नागरिकों से यातायात नियमों का पालन कर सड़क दुर्घटनाओं को शून्य करने में सहयोग की अपील की है।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!