निर्वाचक नामावली विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण: 31 जनवरी को विशेष अभियान दिवस
31 जनवरी 2026 शनिवार को विशेष अभियान दिवस आयोजित किया जाएगा

अलीगढ़ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम जिले में संचालित किया जा रहा है। इसके तहत निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन 06 जनवरी 2026 को किया जा चुका है।जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव रंजन ने बताया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत 06 फरवरी 2026 तक दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी, ताकि कोई भी पात्र नागरिक मताधिकार से वंचित न रहे और अपात्र प्रविष्टियों को नियमानुसार हटाया जा सके। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज कुमार ने बताया है कि 31 जनवरी 2026 शनिवार को विशेष अभियान दिवस आयोजित किया जाएगा। अभियान के दौरान जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर पूर्वाह्न 10ः30 बजे से अपराह्न 04ः30 बजे तक संबंधित बीएलओ अपने-अपने बूथ पर उपस्थित रहेंगे और आलेख्य निर्वाचक नामावली को मतदाताओं के समक्ष पढ़कर सुनाएंगे। अभियान दिवस के अवसर पर प्रत्येक मतदान केन्द्र पर फार्म-6 (नया नाम जोड़ने), फार्म-7 (नाम हटाने) एवं फार्म-8 (नाम व पते में संशोधन) पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहेंगे। साथ ही, मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त बीएलए भी बीएलओ के सहयोग के लिए बूथों पर उपस्थित रहेंगे। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अपने-अपने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में भ्रमण कर पर्यवेक्षण करेंगे। निर्वाचकों को किसी भी प्रकार की समस्या या जानकारी के लिए भारत निर्वाचन आयोग के टोल-फ्री नंबर 1950 पर संपर्क करने की अपील की गई है।



