अलीगढ़

निर्माण एजेंसियों को सख़्त चेतावनी, हादसे पर तय होगी जिम्मेदारी

जिलाधिकारी संजीव रंजन ने निर्माण एजेंसियों एवं निर्माण कार्य कराने वाले नागरिकों को कड़ी चेतावनी देते हुए स्पष्ट किया

अलीगढ़  घर या दुकान के निर्माण की खुशी में की गई छोटी-सी लापरवाही किसी अनजान राहगीर के लिए जीवनभर का दर्द बन सकती है। सड़कों पर बिखरी बालू, बदरपुर, कंक्रीट और गिट्टी न केवल यातायात में बाधा हैं, बल्कि गंभीर दुर्घटनाओं का कारण भी बन रही हैं।जिलाधिकारी संजीव रंजन ने निर्माण एजेंसियों एवं निर्माण कार्य कराने वाले नागरिकों को कड़ी चेतावनी देते हुए स्पष्ट किया है कि सड़कों पर निर्माण सामग्री फैलाने से यदि कोई हादसा होता है तो जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि सड़क से गुजरने वाला हर व्यक्ति किसी न किसी परिवार का सहारा होता है। एक पल की असावधानी किसी की पूरी दुनिया बदल सकती है।डीएम ने कहा कि उछलती गिट्टियां और बिखरा मलबा कई बार राहगीरों को गंभीर रूप से घायल कर देता है। यह केवल प्रशासनिक विषय नहीं, बल्कि मानवीय संवेदना से जुड़ा मामला है। उन्होंने भावनात्मक अपील करते हुए कहा कि निर्माण कार्य के दौरान दूसरों की सुरक्षा को भी उतना ही महत्व दें, जितना अपने काम को।जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि निर्माण सामग्री को सुव्यवस्थित और सुरक्षित स्थान पर रखा जाए, ताकि किसी भी नागरिक को चोट न पहुंचे। उन्होंने कहा कि सड़क सार्वजनिक संपत्ति है और सुरक्षित आवागमन प्रत्येक नागरिक का अधिकार है। प्रशासन ने आमजन से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि जिम्मेदार व्यवहार से ही दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सकता है और शहर की यातायात व्यवस्था सुचारु रखी जा सकती है।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!