राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का भव्य समापन, हेलमेट वितरण कर उत्कृष्ट कार्य करने वालों का हुआ सम्मान
कार्यक्रम में जिला एवं पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, बस, ट्रक एवं ऑटो यूनियन के पदाधिकारी, सामाजिक संगठनों तथा विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए।

अलीगढ़ : संभागीय परिवहन कार्यालय में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत समापन समारोह का आयोजन गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। समारोह में मा० जनप्रतिनिधि श्री कृष्णपाल सिंह जिलाध्यक्ष की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में जिला एवं पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, बस, ट्रक एवं ऑटो यूनियन के पदाधिकारी, सामाजिक संगठनों तथा विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए।समारोह के दौरान सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में सराहनीय एवं उत्कृष्ट योगदान देने वाले एनजीओ, एनसीसी, एनएसएस, सिविल डिफेंस, राहवीर एवं रोड सेफ्टी क्लब से जुड़े स्वयंसेवकों को हेलमेट वितरित कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने उनके प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा केवल प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि समाज के प्रत्येक नागरिक की सहभागिता से ही सुरक्षित यातायात सुनिश्चित किया जा सकता है।कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन की शपथ दिलाई गई व हेलमेट, सीट बेल्ट, गति सीमा और यातायात नियमों के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया गया। वक्ताओं ने कहा कि छोटी-छोटी सावधानियां अनेक अनमोल जीवन बचा सकती हैं।समापन समारोह ने यह संदेश दिया कि सामूहिक प्रयास, जनभागीदारी और सतत जागरूकता के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावी कमी लाई जा सकती है। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत चलाए गए विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों की सफलता पर संतोष व्यक्त करते हुए सुरक्षित, जिम्मेदार और अनुशासित यातायात संस्कृति को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया।



