मा0 सांसद करेंगे नवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का शुभारम्भ
योग सप्ताह के तहत चिरंजीलाल बालिका इंटर कॉलेज में हुई रंगोलीए स्लोगन एवं चित्रकला प्रतियोगिता
अलीगढ़- नवम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के तहत चल रहे योग सप्ताह में श्श्हर.घर योगश्श् थीम पर पर चिरंजीलाल बालिका इंटर कॉलेज में योग के प्रति जागरूकता लाने के लिए रंगोलीए स्लोगन एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में चिरंजीलाल बालिका कन्या इंटर कॉलेजए संस्कृत कन्या पाठशाला एवं राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की बालिकाओं ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में प्रथमए द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बलिकाओं को प्रशस्ति पत्र एवं योग यूनिफार्म देकर प्रोत्साहित किया गया।
क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा0 नरेन्द्र कुमार ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में श्श्हर.घर योगश्श् थीम 15 जून से योग के प्रति जागरूकता लाने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कराया गया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा घर.घर तक योग पहुॅचाने के उद््देश्य से इस वर्ष श्श्हर.घर योगश्श् की थीम पर नवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन कराया जा रहा है। उन्होंने योग की महत्ता बताते हुए कहा कि आज की भागदौड़ भरी और व्यस्त दिनचर्या से हम प्रातःकाल अपने लिए थोड़ा से समय निकालकर योग के माध्यम से खुद को ऊर्जावान और तरोताजा बनाएं। एहतियात हमेशा इलाज से बेहतर होता हैए और योग ऐसा ही माध्यम है जिससे हमें इलाज की आवश्यकता कम से कमतर होती है।
डा0 कुमार ने बताया कि मा0 सांसद श्री समीश गौतम द्वारा मा0 जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ प्रशासनिक व जिलास्तरीय अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में अहिल्याबाई होल्कर स्पार्ट्स स्टेडियम में नवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का शुभारम्भ किया जाएगा। योग दिवस में पतंजलि परिवारए ब्रह्मकुमारीए गायत्री परिवारए इंटरनेशनल योग एसोशिएशनए आर्ट ऑफ लिविंग समेत अन्य संस्थाओं से वालिंटियर्सए योग प्रशिक्षक प्रतिभाग करेंगें।
चिरंजीलाल बलिका कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में चिकित्साधिकारी डा0 दुर्गेन्द्र सिंहए डा0 शैलेन्द्र सिंहए डा0 सतीश कुमारए डा0 संचन यादव समेत विद्यालय के प्रधानाचार्यए अध्यापकगण एवं बालिकाएं उपस्थित रहे।