व्यापार
एन0यू0एल0एम0 के स्वरोजगार कार्यक्रम के अन्तर्गत लाभार्थियों का साक्षात्कार 24 जून को

अलीगढ़ – परियोजना अधिकारी डूडा कौशल कुमार ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि दीन दयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एन0यू0एल0एम0) के घटक स्वरोजगार कार्यक्रम के अन्तर्गत लाभार्थियों का साक्षात्कार 24 जून को प्रातः 11ः00 बजे से डूडा कार्यालय में आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सभी लाभार्थी आय, जाति, निवास, राशन कार्ड, आधार कार्ड एवं अन्य प्रमाण पत्रों की मूल प्रतियों के साथ साक्षत्कार में उपस्थिति होना सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि साक्षात्कार की सूची डूडा कार्यालय में चस्पा कर दी गयी है। लाभार्थी चस्पा सूची में अपना नाम देखकर तिथि के अनुसार साक्षात्कार में उपस्थित होना सुनिश्चित करे। साक्षात्कार में अनुपस्थिति होने वाले लाभार्थियों का आवेदन स्वतः निरस्त हो जायेगा।