डिस्पोजल गिलास व प्रतिबंधित पॉलिथीन को लेकर नगर पालिका की टीम ने किया दुकानदारों को चेक
दुकानदारों से पॉलिथीन व डिस्पोजल गिलास जप्त कर दी कड़ी चेतावनी

हाथरस से जिला ब्यूरो चीफ मनोज शर्मा की रिपोर्ट
हाथरस। नगर पालिका परिषद की टीम द्वारा आज दिन शुक्रवार को जनपद के बाजारों में विशेष अभियान चलाकर प्रतिबंधित पॉलिथीन व डिस्पोजल गिलासों की जप्त किया साथ ही दुकानदारों को इनकी बिक्री नही करने की कड़ी चेतावनी दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली सदर के क्षेत्र के घंटाघर, हलवाई खाना, नजिहाई बाजार आदि बाजारों में नगर पालिका परिषद की टीम ने जेई नवनीत शखवार के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रतिबंधित पॉलिथीन व डिस्पोजल गिलास की दुकानदारों के यहां चेकिंग की गई। मौके पर दुकानदारों की यहां मिली प्रतिबंधित पॉलिथीन डिस्पोजल गिलासों को जप्त कर दुकानदारों को कड़ी चेतावनी देते हुए बिक्री नहीं करने के आदेश दिए। इसी हंगामे के बीच बाजार के काफी दुकानदार एक होकर नगर पालिका विरोध करने लगी।
व्यापारी नेता मदन मोहन अपना वाले ने नगर पालिका परिषद की टीम व जेई नवनीत शखवार से वार्ता कर मामले को शांत कराया। साथ ही नगरपालिका की टीम द्वारा दुकानदारों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहां की आगे से प्रतिबंधित पॉलीथिन डिस्पोजल गिलास का प्रयोग व बिक्री नहीं करेंगे। किसी भी दुकानदार के यहां प्रतिबंधित पॉलीथिन डिस्पोजल गिलास का प्रयोग होता हुआ पाया गया उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई के साथ जुर्माना वसूला जाएगा।