पार्षद स्नेह सिंह बघेल को न्याय दिलाने की लड़ाई से पीछे नही हटेगा पार्षद दल
पार्षद स्नेह सिंह बघेल को न्याय दिलानें के लिये जनप्रतिनिधियों से की मुलाकात

Jns News 24 Aligarh –भाजपा पार्षद दल व भाजपा महानगर संगठन द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार महिला पार्षद स्नेह सिंह बघेल को न्याय दिलाने की लड़ाई को आगे बढ़ाते हुए आज पार्षद दल के मुख्य सचेतक एवं निगम पार्षद पुष्पेंद्र कुमार सिंह जादौन के नेतृत्व में समस्त माननीय पार्षद गण माननीय सांसद सतीश गौतम, माननीय डॉ मानवेंद्र प्रताप सिंह गुरुजी विधान परिषद सदस्य स्नातक आगरा खंड क्षेत्र आगरा, माननीय अनिल पाराशर जी विधायक कोल अलीगढ़ और माननीय शहर विधायक श्रीमती मुक्ता राजा जी को माननीय पार्षद स्नेह सिंह बघेल के साथ में हुई घटना के प्रकरण को पूर्ण रूप से अवगत कराया गया

और न्याय दिलाने हेतु सभी उपरोक्त जनप्रतिनिधियों ने पूरी बात समझ कर विश्वास दिलाया कि जनता के जनप्रतिनिधि इस लड़ाई में पूरी तरह से माननीय पर्षदो के साथ हैं उपस्थित पार्षदों में मुख्य रूप से योगेश सिंघल, कुलदीप पांडे, पुष्पेंद्र जादौन ,शेर सिंह सैनी ,सूरज माहोर ,सुरेंद्र चौधरी ,संजय पंडित, संजीव लोधी, दिनेश जादौन , राज बहादुर गुप्ता , निरंजन बघेल ,पवन गुप्ता, हरिओम शर्मा, करन माहोर, अरविंद कुमार, स्नेह सिंह बघेल आदि पार्षद मौजूद रहे



