अलीगढ़

मा0 जनपद प्रभारी मंत्री ने कासिमपुर में वृक्षारोपण महाअभियान का किया शुभारंभ

वृक्षारोपण को सरकारी कार्यक्रम न मानते हुए जनभागीदारी करें सुनिश्चित

जनपद में 44 लाख पौधे रोपित किये जाने का लक्ष्य, 15 अगस्त तक विभागीय एवं जन सहयोग से किया जाएगा पूरा

कम स्थान पर सघन वन क्षेत्र विकसित करने में मियावाकी पद्धति कारगर

कलैक्ट्रेट परिसर में दिखाई देगी मियावाकी पद्धति की झलक

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को वितरित किये गये

अलीगढ़ – प्रदेश के मा0 गन्ना विकास, चीनी मिलें एवं जनपद प्रभारी मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी द्वारा अरण्य विहार साधु आश्रम कासिमपुर में वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य रूद्राक्ष का पौधा रोपित कर वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मा0 जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों-कर्मचारियों एवं जनसामान्य द्वारा पौधरोपण कर धरती को हरा-भरा बनाने का संकल्प लेते हुए पौधों को जीवन से जोड़कर उन्हें बेहतर संरक्षण प्रदान करने के लिए हरिशंकरी (पीपल, पाकड़, बरगद) वाटिका भी स्थापित की गयी।

मा0 मंत्री जी ने भारत माता की जय बोलते हुए जनसामान्य से आव्हान किया कि प्रत्येक व्यक्ति को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। पेड़ों के महत्व के बारे में उन्होंने बताया कि एक पीपल का पेड़ 60 हजार व्यक्तियों को जीवन भर आक्सीजन देता है। पेड़ पौधे हमें आक्सीजन ही नहीं फल-फूल और लकड़ी भी देते हैं। पर्यावरण संतुलित रहता है। उन्हांेंने कहा कि जनसहभागिता के बिना कोई भी कार्य पूरा नहीं होता है। वृक्षारोपण को सरकारी कार्यक्रम न मानते हुए जनभागीदारी सुनिश्चित करें।

मा0 विधायक बरौली ठा0 जयवीर सिंह ने कहा कि पेड़-पौधों का मानव जीवन से बहुत ही गहरा नाता है। जहां पेड़ पौधे और हरियाली होती है बरसात भी वहीं होती है। हम जीवन भर आक्सीजन के अतिरिक्त भी किसी न किसी रूप में पेड़ों पर आश्रित रहते हैं। इसलिए अपने जीवन में अधिकाधिक पौधों को लगाएं और उनका संरक्षण भी करें।

प्रमुख सचिव कारागार एवं नोडल अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने कहा कि पौधरोपण सभी का सामाजिक दायित्व है, प्रत्येक नागरिक इस दायित्व को निभाते हुए अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करे। उन्होंने कहा कि तेजी से हो रहे पेड़ों के कटान ने मानव जीवन के समक्ष गंभीर खतरा उत्पन्न कर दिया है। यदि हम समय रहते नहीं चेते तो कल बहुत देर हो जाएगी। धरती पर प्रदूषण के बढ़ते खतरे से पौधे ही हमें बचा सकते हैं। प्रदूषण मुक्त वातावरण के लिए पौधे लगाने के साथ ही उन्हें संरक्षित करना भी बेहद आवश्यक है।

जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी के आव्हान पर प्रदेश भर में सघन वृक्षारोपण अभियान चल रहा है जिसके तहत जनपद में 44 लाख पौधे रोपित किये जाने का लक्ष्य है जिसे 15 अगस्त तक विभागीय अधिकारियों एवं जनसहभागिता से पूरा किया जाएगा। उन्होंने कासिमपुर गंग नहर पर मियावाकी पद्धति से विकसित वन क्षेत्र के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस 5 हजार वर्ग फीट स्थान पर ही लगभग 16700 पौधे लगाकर मात्र तीन वर्ष में ही इस सघन वन क्षेत्र को विकसित किया गया है। उन्होंने स्वयंसेवी संगठनों एवं स्कूली छात्रों से आव्हान किया कि शहरी क्षेत्र में जहां भूमि की कमी होती वहां मीयावाकी पद्धति काफी कारगर है। उन्होंने कहा कि कलैक्ट्रेट परिसर में चिन्हित कुछ भूमि पर मीयावाकी पद्धति से वृक्षारोपण कराया जाएगा।

वृक्षारोपण अभियान के तहत आयोजित बाल वृक्ष भण्डारा कार्यक्रम में मा0 मंत्री जी एवं विधायकगणों द्वारा स्कूली छात्र-छात्रों को पर्यावरण एवं वन संरक्षण के प्रति जागरूक करते हुए पौधे वितरित किये गये। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को औषधीय गुणों से पूर्ण सहजन के पौधे आंगनबाड़ी केन्द्रांें पर रोपित करने के लिए दिये गये। इसके साथ कि कृषि विभाग द्वारा किसानों को मिनीकिट का वितरण कराया गया।

इस अवसर पर मा0 विधायक कोल श्री अनिल पाराशर, मा0 विधायक छर्रा ठा0 रवेन्द्रपाल सिंह, मा0 एमएलसी चौ0 ऋषिपाल सिंह, डा0 मानवेन्द्र प्रताप सिंह, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विजय सिंह, ठा0 श्योराज सिंह, अभिमन्यु सिंह, ब्लॉक प्रमुख ठा0 हरेन्द्र सिंह, वृक्षारोपण संयोजक धर्मेन्द्र चौधरी, सुरेश समेत सीडीओ आकांक्षा राना, डीएफओ दिवाकर वशिष्ठ, वन संरक्षक राकेश चन्द्र, आरओ पीसीबी जे0पी0 सिंह व अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

 

डीएसटीओ ने सांगवान सिटी में किया वृक्षारोपण:

 

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वृहद वृक्षारोपण अभियान 2023 के तहत अर्थ एवं संख्या कार्यालय द्वारा सागवान सिटी में वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में सागवान सिटी के निदेशक नरेंद्र सागवान, सागवान लैंडको प्राइवेट लिमिटेड, आर के पांडे प्रोजेक्ट मैनेजर, कर्मवीर सिंह निवासी सागवान सिटी उपस्थित रहे। डीएसटीओ संजय कुमार, चंद्रभान चौधरी, सुल्तान सिंह, एडीएसटीओ अब्दुल माजिद, रहीश पाल सिंह, गनवीर सिंह, वीरेंद्र प्रसाद, अनुराग किशोर सिंह, अरुण सक्सेना, गजेंद्र सिंह तोमर, डॉ उपेंद्र सिंह, रंजीत सिंह, सिराज अहमद, देवेंद्र गुप्ता, रूपेश कुमार भारती आशीष कुमार सुरेंद्र कुमार, हरी प्रेम गौतम, विजय सिंह, पीटीआई, देवराज सिंह, राजा राम सिंह राना, तुषार सागवान, संजय चौहान और कंपनी होमगार्ड कम्पनी शहर द्वारा वृक्षारोपण किया गया।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
error: Content is protected !!