निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 21 अगस्त तक
01.01.2024 के आधार पर अर्ह नागरिक बनें मतदाता
अलीगढ़ –सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01.01.2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद की समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में नियुक्ति बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा 21 जुलाई से 21 अगस्त तक मतदाता सूची के शुद्धिकरण के लिए घर-घर भ्रमण किया जायेगा। बूथ लेवल अधिकारियों के द्वारा उक्त अवधि में ऐसे योग्य मतदाता जिनका नाम निर्वाचक नामावली में सम्मलित नहीं है, ऐसे भावी मतदाता जो 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हों, ऐसे मतदाता जिनका नाम मतदाता सूची में एक से अधिक वार नाम दर्ज है, मृत मतदाता एवं पूर्ण रूप से स्थानान्तरित मतदाताओं का ब्यौरा तैयार किया जाएगा।
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी वेदपाल ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि मतदाता सूची के शुद्धिकरण के लिए बीएलओ द्वारा घर-घर भ्रमण के दौरान फार्म-6 मतदाता सूची में नाम दर्ज करने, फार्म-7 मतदाता सूची से नाम काटे जाने एवं फार्म-8 मतदाता के नाम में संशोधन किए जाने के लिए प्राप्त किए जायेंगे।