ज्यादा इलेक्ट्रसिटी बिल आने पर कर सकेगें किस्तों में जमा
Aligarh | गरीब तबके के लोग जो समय से बिल नहीं जमा कर पाते हैं उनके लिए यूपी की राज्य सरकार आसान किश्त योजना चलाती है। जिसके तहत इलेक्ट्रसिटी बिल किश्तों में जमा करने की सहूलियत मिलती है।ऑनलाइन के जमाने में अब हर काम आसान हो गया है। ऐसे में जहां पहले इलेक्ट्रसिटी बिल जमा करने के लिए लाईन लगानी पड़ती थी वह अब घर बैठे चुटकियों में जमा हो जाता है। हालांकि कई बार गरीब तबके के लोग समय से बिजली नहीं जमा कर पाते हैं। ऐसे में उनका बिल बढ़ते-बढ़ते बहुत ज्यादा हो जाता है। ऐसे लोगों की मदद के लिए यूपी सरकार आसान किश्त योजना चलाती है। जिसके तहत किसान या गरीब लोग किश्तों में बिल जमा कर सकतेहैं। आज की स्टोरी में हम आपको यहीं बताने वाले हैं कि आप इस योजना का लाभ कैसे ले सकतेहैं। सबसे पहले यूपीपीएसीएल की वेबसाइट https://www.upenergy.in/uppcl पर जाएं।यहां बिल जेनरेट और पेमेंट का विकल्प मिलेगा। यहां आपको नगरीय या ग्रामीण चूज करना होगा। अब यहां रजिस्ट्रेशन वाले विकल्प पर जाकर पंजीकरण कर लें। इसके बाद आपको एक यूजर आईडी मिलेगी इसकी सहायता से लॉगिन कर लें। अब मांगी गई जानकारी को भरने के बाद बिल जमा करने का समय चुन लें। अंत में सबमिट पर क्लिक कर दें। ऐसे में आपके आवदेन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।