अलीगढ़

अलीगढ़ जिले में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सघन मिशन इंद्रधनुष की, की जाएगी शुरुआत

उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुसार अलीगढ़ जिले में सघन मिशन इंद्रधनुष की शुरुआत होने जा रही है। जिसको लेकर अलीगढ़ जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने प्रेस वार्ता कर मिशन के बारे में जानकारी दी, अलीगढ़ जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया गया कि 7 अगस्त से 9 अक्टूबर तक यह मिशन जिले में 3 चरणों में चलाया जाएगा, इस मिशन के अंतर्गत गर्भवती महिला और बच्चों के स्वास्थ के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से टीकाकरण किया जाना है।

दरअसल मामला अलीगढ़ जिले का है। जहां जिला स्वास्थ्य अधिकारी नीरज त्यागी ने प्रेस वार्ता कर जिले में होने वाले सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी नीरज त्यागी ने बताया कि यह अभियान जिले में 3 चरणों में किया जाएगा जिसके अंतर्गत गर्भवती महिला एवं बच्चों के टीकाकरण का कार्य किया जाना सुनिश्चित किया गया है। इस अभियान में जनपद में प्रथम चरण में 1777 सत्र आयोजित किए जाएंगे जिसके अंतर्गत 5 साल तक के बच्चों को 51896 दोस्त एंटीजन तथा 9702 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाना है। जनपद के अंदर इस कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से 10 नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं। इस मिशन के अंतर्गत जिले से लेकर ब्लॉक स्तर तक अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी जनपद में राज्य स्तर से अपर निदेशक महोदय आपको जनपद का नोडल अधिकारी नामित किया गया है। मिशन को सफल बनाने के लिए अंतर विभागीय सहयोग भी लिया जा रहा है। जनपद में अभियान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से जनप्रतिनिधियों द्वारा कार्यक्रम भी कराना सुनिश्चित किया गया है। जिससे गर्भवती महिलाएं एवं बच्चों का टीकाकरण का अभियान जनपद में सफल हो सके।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!