हरियाणा मैं जिस प्रकार गौ रक्षा के नाम पर एक समुदाय के प्रति नफरत चल रही है इस संबंध में जिला अधिकारी को दिया ज्ञापन
हरियाणा में जिस प्रकार गौ रक्षा के नाम पर एक समुदाय के प्रति नफरत फैलाकर और देश की कानून व्यवस्था को धता बताते हुए कानून को अपनी मुट्ठी में रखकर अपनी सेना के जरिए एक समुदाय विशेष के लोगो पर मात्र आरोप मढकर पुलिस प्रशासन व हरियाणा सरकार की नाक के नीचे मोनू मानेसर ने अपने खौफ का साम्राज्य स्थापित कर रखा है और गौ रक्षा की आड में अवैध वसूली का गोरखधंधा कर रखा है ऐसा इस पर आरोप है, ये मोनू मानेसर व बजरंग दल के नेता बाबू बजरंगी, विश्व हिंदू परिषद के नेता सुरेंद्र जैन व अन्य ने मेवात में धार्मिक जूलूस से पहले साम्प्रदायिक भावनाओं को भडकाने के लिए भडकाऊ बयानबाजी कर दंगे भडकाने का काम किया। मोनू मानेसर जिस पर जुनैद व नासिर को जिंदा जलाने का मुकदमा भरतपुर पुलिस ने दर्ज कर रखा है। बावजूद उसके जो गिरफ्तारी से 172 दिन करीब से फरार है उसने भडकाऊ विडिओ जरी किया। हरियाणा सरकार को सम्भवत दंगा हो सकने का खुफिया इनपुट धार्मिक जुलूस निकलने से पहले से था। लेकिन हरियाणा सरकार की नाक के नीचे आरोप है कि तलवारो व हथियारों के साथ धार्मिक जूलूस निकलने दिया गया और आरोप ये भी है कि भड़काऊ नारेबाजी वगैरह हुई। उसके बाद मेवात जैसे शांत इलाके को दंगे की आग में झोक दिया गया। हरियाणा सरकार जिसे पहले ही खुफिया जानकारी थी फिर भी जुलुस और जुलूस में हथियार और फिर दंगे की आग और उसके बाद भी हरियाणा सरकार में सबकुछ दंगाईयों के हवाले था। मस्जिद को नुकसान व उनके इमाम व अन्य को मार दिया जाना से लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगो के दूकानों मकानो पर हमले और उन पर हमले व अन्य जो भी दंगे का शिकार हुआ, हरियाणा सरकार पूरी तरह लोगों को सुरक्षा देने में फेल हुई। दंगे की जिम्मेदार हरियाणा सरकार है। खुद मुख्यमंत्री ये कहते हैं कि पुलिस सभी को सुरक्षा नही दे सकती। दंगे की आग लगने के कई दिनो के बाद पुलिस प्रशासन की कारवाई सिर्फ आरोप मात्र लगाकर खासतौर पर मुस्लिम समाज के लोगों के खिलाफ की जा रही है। जो