अलीगढ़

कल्याण सिंह हैबीटेट सेन्टर में ”एक व्यक्ति-एक पुस्तक दान” कार्यक्रम आयोजित

डीएम ने सुरेन्द्र शर्मा द्वारा लगाई चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन कर की प्रशंसा

Aligarh JNS News 24 |

डीएम ने जनपद वासियों से पुस्तक दान एवं छात्रों से पुस्तकों के सदुपयोग का किया आव्हान 

अब तक 9000 से अधिक पुस्तकंें एकत्रित, 30 अगस्त तक चलेगा अभियान

अलीगढ़ | आजादी का अमृत महोत्सव समापन अवसर पर आयोजित मेरी माटी-मेरा देश” अभियान के तहत कल्याण सिंह हैबीटेट सेन्टर में एक व्यक्ति-एक पुस्तक दान कार्यक्रम आयोजित किया गया। डीएम ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत अलीगढ़ के स्वतंत्रा संग्राम को परिलक्षित करती चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन कर जिला समन्वयक सुरेन्द्र शर्मा के कार्याें की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि अलीगढ़ की भूमि ने मोहन लाल गौतम जैसे स्वतंत्रता सेनानी दिये हैं जोकि संविधान सभा के सदस्य भी रहेयह अलीगढ़ के लिए गौरव की बात है।

 

डीएम ने ऑडिटोरियम में उपस्थित छात्र-छात्राआ को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनपद के बच्चों में अपार क्षमता है आवश्यकता है तो बस उन्हें उचित माहौल देने की। उन्होंने प्रत्येक गॉव में पुस्तकालय संचालित करने की सरकार की योजना को सराहनीय कदम बताते हुए कहा कि इससे निश्चित ही दूर-दराज के छात्रों को बहुआयामी पुस्तकों का अध्ययन करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने समस्त जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि विद्या दान से बड़ा कोई दान नहीं है ऐसे में पुस्तकालयों के लिए कम से कम एक पुस्तक अवश्य दान करें। उन्होंने छात्रों से आव्हान किया कि वह इन पुस्तकों का सदुपयोग करें। डीएम ने कहा कि सबसे अच्छे मौसम में हमने आजादी पाई है। जब हमारी धरती ने धानी चूनर ओढ़ रखी है ऐसे में समय में हमें आजादी मिली है। उन्होंने जनसामान्य से अपील की कि मेरी माटी-मेरा देश अभियान से जुड़ें और इसे अपने व्यक्तिव में उतारें।

मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विजय सिंह ने कहा कि मेरी माटी-मेरा देश अभियान में युवा विशेषकर बच्चे बढ-चढ़कर प्रतिभाग करें ताकि उन्हें स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की कुर्बानियों एवं बलिदानों की जानकारी हो सके। उन्होंने 13-15 अगसत तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम में भी राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करते हुए अपने घरों व प्रतिष्ठानों पर झण्डा फहराने की अपील की।

जिला पंचायतराज अधिकारी धनंजय जायसवाल ने बताया कि जनपद की 867 ग्राम पंचायतों में से 518 में पुस्तकालयों का संचालन करा दिया गया है जहां छात्रों को फर्नीचरविद्युतइंटरनेट समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं आवश्यकता थी तो बस पुस्तकों कीं। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति-एक पुस्तक दान अभियान से जनपद में 10 हजार पुस्तकें एकत्रित करने का लक्ष्य है जिसके सापेक्ष लगभग 9000 पुस्तकें एकत्रित हो गयीं हैं। उन्होंने बताया कि पुस्तक एकत्रीकरण अभियान 30 अगस्त तक चलेगा जिसमें लक्ष्य से कहीं ज्यादा पुस्तकें प्राप्त की जाएंगी। उन्होंने बताया पुस्तक दान अभियान में नोएडा के रामवीर ग्रुप एवं जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा 2500-2500, जिला पंचायतीराज विभाग द्वारा 2000, जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा 1500 पुस्तकों समेत अन्य दानवीरों ने अपना योगदान दिया है।

इससे पूर्व ऑडिटोरियम में उदय सिंह जैन कन्या इंटर कॉलेज की छात्राआंें द्वारा देशभक्ति गीतों पर नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी। सीडीओ आकांक्षा राना ने प्रतीक स्वरूप पुस्तकों मा जिला पंचायत अध्यक्ष को भेंट किया। जिलाधिकारी ने विगत 05 वर्ष से प्रत्येक गॉव में पुस्तकालय स्थापना की मुहिम चलाने वाले रामवीर ग्रुप को प्रशसित पत्र देकर सम्मानित किया। पंच प्रण की शपथ दिलाते हुए राष्ट्रगान के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
error: Content is protected !!