अलीगढ़

एवीपी इण्टरनेशल स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के मोके पर किया ध्वाजा रोहण कार्यक्रम

गोपाल सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष भाजापा सहित स्कूल के चेयरमेन व डायरेक्टर ने संयुक्त रूप किया घ्वाजा रोहण

अलीगढ । स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर एवीपी इण्टरनेशल स्कूल में ध्वाजा रोहण कार्यक्रम का आयेाजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोपाल सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष भाजापा कार्यक्रम अघ्यक्षता स्कूल चेयरमेन इन्द्रपाल सिंह जी ने की ।

    
कार्यक्रम का शुभारम्भ मॉ सरस्वती जी प्रतिमा का माल्यापर्ण एंव दीप प्रज्जवलन कर किया गया तत्तपश्चात गोपाल सिंह सहित स्कूल के चेयरमेन इन्द्रपाल सिंह जी डायरेक्टर अरून राठोर वरून राठोर पुस्कर राठोर द्वारा संयुक्त रूप से घ्वाजा रोहण किया गया घ्वाजा रोहण उपरान्त सभी स्कूली बच्चो ने राष्ट्रगान का गायन किया
कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों द्वारा सरस्वती वन्दना व देश भक्ति गानों पर नृत्य किया स्कूल के डायरेक्टर वरून राठोर ने अपने उदवोधन में कहा कि बच्चे देश का आने बाला भविष्य है उन्हे गलत संगत से दूर रहना चाहिये व अपनी पढाई पर घ्यान देना चाहिये वही डायरेक्टर पुस्कर राठोर ने कहा कि बच्चो को अपनी पढाई लिखाई पर पूरा ध्यान देना चाहिये यही समय है जब सभी बच्चे अच्छे से पढायी करेगे तो आगे जाकर अपने माता पिता के साथ ही देश नाम रोशन करेगें और मनचाही नोकरी प्राप्त कर सकेगे जिससे भविष्य में अपने व अपने माता पिता के सपनों को साकार कर सकतें है ।
वही मुख्य अतिथि ठाकुर गोपाल सिह ने सभी बच्चो को मन लगाकर पढाई करने की बात कही उन्होने कहा आज के समय में बच्चे अच्छी आदतों में कम बुरी आदतों का सहारा जल्दी ले लेते है ओर नशा आदि करने लगते है जिससे उनका ही उनके परिवार का भी उनकी बजह भविष्य चोपट हो जाता है सभी बच्चों को नशे इत्यादि की आदतो से हमेशा दूर रहना चाहिये व अपनी परेशानीयों को उन्है अपने माता पिता भाई बहिन व अपने गुरूओं से साझा कर अपनी समस्या का निस्तारण कर सकते है ।


कार्यक्रम के अन्त में स्कूल के चेयरमेन इन्द्रपाल सिंह ने सभी आगन्तुकों बच्चो अभिवावको टीचर्स का धन्यबाद ज्ञापित किया साथ मुख्य अतिथि को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया ।

 

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!