अलीगढ़

छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दुष्टिगत विद्यालय परिसर में ही विद्यार्थियों को बसों में उतारा-चढ़ाया जाए

एनएचएआई एवं लोनिवि अभियान चलाकर टूटी सड़कों की मरम्मत कराते हुए अवैध कट्स एवं अतिक्रमण को करें समाप्त

सड़क सुरक्षा एवं जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

अलीगढ़ – अपर जिलाधिकारी नगर अमित कुमार भट्ट की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा एवं जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक आहुत की गयी। एडीएम ने कहा कि जनसामान्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हर सम्भव प्रयास ही नहीं ठोस कदम भी उठाए जाएं। समिति के सदस्यों के सुझावों पर अमल करते हुए एडीएम ने विद्यालय प्रबन्धकों एवं प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया कि छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विद्यालय परिसर में ही विद्यार्थियों को बसों में उतारा-चढ़ाया जाए। एनएचएआई एवं लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया कि टूटी सड़कों की मरम्मत कराने के साथ ही अवैध कट्स एवं अतिक्रमण को समाप्त किया जाए।

एडीएम ने कहा कि सड़क दुर्घटनओं को न्यून करने के लिए शासन-प्रशासन संवेदनशील है। विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहनों चालकों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाए। एआरटीओ प्रवेश कुमार ने आईरैड एक्ट की मदद से अकराबाद से गभाना तक होने वाली दुर्घटनाओं को न्यून करने के सम्बन्ध में बिन्दुवार आवश्यक सुझाव बैठक में रखे। उन्होंने बताया कि विशेषकर बौनेर तिराहाखेरेश्वर चौराहा और गभाना की तरफ उतरने वाली सड़क पर विशेष कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि बौनेर तिराहे पर अतिक्रमण एवं अन्य स्थानों पर अवैध कट्स को बन्द करने और साइनेज लगाए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि एनएचएआई की पेट्रोलिंग टीम का सक्रिय न होना भी दुर्घटनाओं की बड़ी वजह है। जिस पर एनएचएआई निदेशक पी0के0 कौशिक ने एडीएम को आश्वस्त किया  िकवह इस सम्बन्ध में आवश्यक कदम उठाएंगे। उन्होंने बताया कि अवैध कट्स को बन्द करना अत्यन्त ही संवेदनशील प्रकरण है। जिस पर बैठक की अध्यक्षता कर रहे एडीएम अमित कुमार भट्ट ने निर्देशित किया कि दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों में अवैध कट्स एवं अतिक्रमण हटाए जाने वाले स्थानों की सूची उपलब्ध कराएं शासन से पुलिस बल उपलब्ध कराया जाएगा।

समिति के सदस्य अरूण कुमार श्रीवास्तव ने ध्यानाकर्षण कराया कि नगर निगम क्षेत्र में मुख्य मार्ग एवं स्थानों पर रेहड़ी-खोमचे वालों द्वारा सड़क पर अतिक्रमण कर लिये जाने से यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है और दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है। इस पर एडीएम ने नगर निगम की ओर से उपस्थित आए मुख्य अभियंता सुरेश कुमार को निर्देशित किया कि वह इस सम्बन्ध में आवश्यक कदम उठाएं। आरटीओ वंदना सिंह ने बताया कि टोल प्लाजा द्वारा माह जनवरी से ओवरलोड वाहनों की सूची उपलब्ध नहीं कराई जा रही हैजिस पर टोल प्लाजा की ओर से उपस्थित हुए सक्षम अधिकारी ने बताया कि तकनीकी खामी के चलते दिक्कत आ रही हैनिराकरण के उपरान्त जल्द ही सूची उपलब्ध कराई जाएगी। एडीएम ने कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ ही टोल प्लाजा पर जन सुविधाओं की जांच कराए जाने के भी निदेश दिये।

बैठक में एनएचएआईलोक निर्माणपरिवहनसूचनाबेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों समेत समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!