मा0 कैबिनेट मंत्री श्री लक्ष्मीनाराण चौधरी ने प्राथमिक विद्यालय सिंघारपुर का किया औचक निरीक्षण
विद्यालय में बच्चों की कम संख्या पर जताई नाराजगी
प्रधानाचार्य को अध्यापन कार्य के साथ ही विद्यालय में बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए कार्य करने के दिये निर्देश
अलीगढ़ – प्रदेश के मा0 गन्ना विकास एवं चीनी मिलें एवं जनपद प्रभारी मंत्री श्री लक्ष्मी लारायण चौधरी जी ने प्राथमिक विद्यालय सिंघारपुर का निरीक्षण किया। मंत्री जी द्वारा किये गए निरीक्षण में विद्यालय में पांच शिक्षक-शिक्षिकाएं प्रधानाचार्य पूनम वशिष्ठ, सहायक अध्यापक रजनी कुमारी एवं निधि सैनी, शिक्षा मित्र नरेंद्र तोमर एवं वंदना तोमर अध्यापन कार्य कर रहे हैं। विद्यालय में 82 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। सोमवार को निरीक्षण में 57 विद्यार्थी उपस्थित पाए गए। प्रधानाचार्य पूनम वशिष्ठ ने बताया कि विद्यालय में कायाकल्प से कोई कार्य नहीं कराया गया है। फर्नीचर भी उपलब्ध नहीं है। वन्दना तोमर शिक्षा मित्र विद्यालय में नही थीं, बताया गया कि विद्यालय आने के उपरांत बुखार आने के कारण दवा लेने गयीं हैं।
प्राथमिक विद्यालय में विद्यार्थियों की कम उपस्थिति पर मंत्री जी ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षक मेहनत करें और विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाएं। इस दौरान उन्होंने कक्षा 4 एवं 5 के छात्र-छात्राओं से गणित और अंग्रेजी विषय की ज्ञान के बारे में जानकारी करते हुए गिनती सुनीं। अंग्रेजी में कुछ नाम भी लिखवाये। माता-पिता का नाम भी पूंछा। विद्यार्थियों की कम उपस्थिति पर प्रधानाचार्य पूनम वशिष्ठ विभिन्न प्रकार के बहाने बनातीं नजर आयीं। निरीक्षण करने के उपरांत मंत्री जी ने शिक्षकों को नसीहत देते हुए कहा कि अध्यापन कार्य के साथ ही विद्यालय में बच्चों की संख्या बढ़ाने के बारे में भी कार्य किया जाए। यहां बताते चलें कि मंत्री जी को विद्यालय निरीक्षण कराने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा कंपोजिट विद्यालय जारोठ में तैयारी की गई थी, परंतु मंत्री जी ने उसके निरीक्षण के लिए मना कर दिया और अचानक प्राथमिक विद्यालय सिंघारपुर का निरीक्षण किया गया।