अलीगढ़

एडीएम की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक सम्पन्न

अलीगढ़ – अपर जिलाधिकारी नगर अमित कुमार भट्ट की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति बैठक आयोजित की गई। बैठक में ई कवचसहयोग एपबाल पिटारा एपपोषाहार वितरण फीडिंगहोम विजिटपोषण पुनर्वास केंद्र संचालन समेत अन्य बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार छोटे बच्चोंकिशोरियों एवं गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति गंभीर है। जब हमारे बच्चे स्वस्थ होंगे तभी राष्ट्र स्वस्थ होगा। कुपोषण को समाप्त करने के लिए साधन उपलब्ध कराने के साथ ही सतत मॉनिटरिंग के लिए सरकार तकनीक का भी सहारा ले रही है। हम सभी की जिम्मेदारी है। हम सभी की ज़िम्मेदारी है कि सौंपे गए दायित्वों का अच्छे से निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि पोषण पुनर्वास केंद्र पूरी क्षमता से संचालित किया जाए।

   एडीएम ने पोषण ट्रैकर एप पर पुष्टाहार वितरण की फीडिंग को लेकर जानकारी प्राप्त कीएवं सबसे कम फीडिंग करने वाली आंगनवाड़ी पर क्या कार्रवाई की गईउस विषय पर जानकारी हासिल करते हुए कहा कि शून्य फीडिंग करने वाली आंगनबाड़ी को चिन्हित किया जाए। उन्होंने विभागीय समन्वय को बनाए रखते हुए कहा कि पोषण ट्रैकर एप पर कोई भी लाभार्थी बिना आधार के  फ़ीड ना होउसका पुष्टाहार वितरण के बारे में निर्देशित किया गया कि वितरण में अनियमित नहीं होनी चाहिए।उन्होंने कहा कि अधिकारी रैंकिंग के चक्कर में न पडकर धरातल पर वास्तविक कार्य करें। जब कार्य अच्छा होगा तो रैंक भी अच्छी होगी।

   ई कवच ऐप पर डाटा फीडिंग कम होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए समय से डाटा फीडिंग करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों को वितरित पोषाहार पोषण ट्रैकर एप पर शतप्रतिशत फ़ीड किया जाए। सैम बच्चों का चिन्हांकन कर उन्हें पोषण पुनर्वास केंद्र भेजा जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि बच्चा एवं तीमारदार नित 14 दिन केंद्र पर रहकर इलाज कराएं। आधे अधूरे इलाज का कोई फायदा नहीं होता है। उन्होंने बताया कि एन आर सी में पूरी तरह निशुल्क इलाज होता है और तीमारदार को प्रतिदिन के हिसाब से आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाती है।

   डीपीओ श्रेयस ने बताया कि बाल पिटारा ऐप पर हर बच्चे का तीसरे माह में आंगनबाड़ी द्वारा असेसमेंट करना है।  आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को घर-घर विजिट कार्य मे जनपद प्रदेश में दूसरे स्थान पर है। उन्होंने 6 नए आंगनबाड़ी केंद्रों पर निर्माण कार्य आरम्भ न होने पर अधिशासी अभियंता आरईएस मदन वर्मा से कहा कि वह जल्द से जल्द कार्य आरम्भ कराएंताकि योजना का लाभ जनमानस को प्राप्त हो सके। बैठक में एडीएम द्वारा अंतर विभागीय संबंध में बनाए रखते हुए योजनाओं का सफल संचालन करने के निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 नीरज त्यागीजिला कृषि अधिकारी अभिनंदन सिंहसमस्त सीडीपीओ एवं स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
error: Content is protected !!