पैट्रॉलपंप पर लगा घटतौली का आरोप, कई घंटे चला हंगामा, मौके पर पहुंची पुलिस एवं बाट माप अधिकारी
अलीगढ के थाना रोरावर क्षेत्र के गोंडा मोड़ स्थित पैट्रॉलपंप पर बाइक में फुल टंकी कराने के बाद घटतौली को लेकर कई घंटे हंगामा हुआ। शिकायतकर्ता द्वारा पुलिस और प्रशासन को जानकारी दी गई जिसके चलते मौके पर पुलिस पहुंच गई और कुछ समय बाद बांट माप अधिकारी मनोज कुमार भी मौके पर पहुंच गए और पैट्रोल पंप पर लगे नोजल की जांच की गई।
दरअसल अलीगढ़ के थाना देहलीगेट क्षेत्र के इंदिरा नगर निवासी सुखपाल सिंह आज सुबह पौने दस बजे गोंडा मोड़ पर बाबा हर गोविंद पैट्रॉलपंप पर बाइक में पैट्रॉल डलवाने गया था। टंकी फुल कराने पर आग बबूला हो गया कहा कि टंकी में पहले से पैट्रॉल था फिर भी 15 लीटर पैट्रॉल कैसे आ गया। हंगामे पर भीड़ इकट्ठा हो गयी एवं सूचना पर थाना रोरावर पुलिस मौके पर पहुंच गयी और लोगों को शांत कराया और पैट्रॉल की नाप की गयी तो 700 मिली पैट्रोल कम पाया गया जिसके बाद शिकायतकर्ता द्वारा जिला पूर्ति अधिकारी को फोन कर जानकारी दी गई जिसके चलते बांट माप अधिकारी मनोज कुमार मौके पर पहुंच गए और पैट्रोल पंप के नोजल की जांच की गई।