शिक्षा

मा0 बेसिक शिक्षा मंत्री श्री संदीप सिंह ने उच्च प्राथमिक विद्यालय एलमपुर से स्वच्छता पखवाड़े का किया शुभारम्भ

विद्यालय में उपस्थितजनों को 100-100 व्यक्तियों को स्वच्छता अभियान से जोड़ने की दिलाई शपथ

प्रदेश भर में विद्यालयों में भौतिक व्यवस्थाओं के लिये आपरेशन कायाकल्प एवं शैक्षिक गुणवत्ता के लिये निपुण भारत कार्यक्रम संचालित 

विद्यालय की स्मार्ट क्लासइन्डोर खेल कक्षविज्ञान लैबकम्प्यूटर लैबलाइब्रेरी के द्वारा छात्रों की दी जा रही शिक्षा के सम्बन्ध में की जानकारी 

मा0 मंत्री ने हाथ धुलकर बच्चों में स्वच्छता का संदेश देते हुए विद्यार्थियों के साथ खाया खाना

अलीगढ़- प्रदेश के मा0 बेसिक शिक्षा मंत्री श्री संदीप सिंह द्वारा विकास खण्ड लोधा के कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय एलमपुर में मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर स्वच्छता पखवाड़े का शुभारम्भ किया गया। मा0 मंत्री जी ने विद्यालय में उपस्थित छात्र-छात्राओंअध्यापकगणअधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए कहा कि स्वच्छता हमारे स्वास्थ्य के साथ ही प्रकृति के लिये भी वरदान है। स्वच्छता से पर्यावारण भी स्वस्थ रहता है। हम सभी को संकल्प लेना है कि स्वच्छता के लिये 100-100 व्यक्तियों को इस पावन अभियान से जोड़कर उन्हे भी 100-100 व्यक्तियों जोड़े जाने के लिये प्रेरित करेंताकि इस अभियान की पहंुच समाज के हर व्यक्ति तक हो सके। उन्होंने बताया कि प्रदेश के समस्त शिक्षण संस्थानो में 15 सितम्बर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाएगा।

मा0 मंत्री जी ने कहा कि गंदगी से अनेक प्रकार की बीमारियां पनपती हैंजोकि हमारे स्वस्थ शरीर के लिए खतरा उत्पन्न करती हैं। उन्होंने कहा कि विशेषकर बारिश के मौसम में जब एक ही स्थान पर पानी जमा होता है तो उससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है जिससे मलेरियाडेंगूचिकनगुनियां जैसे संचारी रोगों की गिरफ्त में आने की संभावना बढ़ जाती है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय संचारी रोग नियंत्रण के लिए संचारी रोग नियंत्रण अभियान भी चलाया जाता है। प्रदेश भर में सरकार द्वारा विद्यालयों को भौतिक व्यवस्थाओं को संतृप्त किये जाने के लिये आपरेशन कायाकल्प एवं बच्चो का शैक्षिक स्तर बढाये जाने के लिये निपुण भारत कार्यक्रम संचालित है। उन्होंने कम्पोजिट विद्यालय ऐलमपुर के भौतिक परिवेशछात्र नामाकंनविद्यालय के कार्यरत स्टाफ की कर्मठता एवं बच्चों के अभिरूचि को देखकर विश्वास व्यक्त किया कि निकट भविष्य में कम्पोजिट विद्यालय ऐलमपुर जनपद में ही नही अपितु प्रदेश में पहले स्थान पर होगा। उन्होंने इस अवसर पर हाथ धुलकर बच्चों में स्वच्छता का संदेश देते हुए विद्यार्थियों के साथ खाना भी खाया। 

मा0 मंत्री जी द्वारा शुभारंभ कार्यक्रम के पश्चात कम्पोजिट विद्यालय का निरीक्षण कियाजिसमें विद्यालय की स्मार्ट क्लासइन्डोर खेल कक्षविज्ञान लैबकम्प्यूटर लैबलाइब्रेरी के द्वारा छात्रों की दी जा रही शिक्षा के सम्बन्ध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक वीरेन्द्र सिंह एवं समस्त स्टाफ की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी। विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा मा0 मंत्री जी को प्रतीक चिन्ह देकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विनय कुमार गिल प्राचार्य डायटकृपाशंकर वर्मा मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक)डा0 राकेश कुमार सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारीज्ञानेन्द्र कुमार सहायक लेखाधिकारीखेलन्द्र सिंह राना जिला समन्वयक मध्यान्ह भोजनज्ञानेन्द्र कुमार गौतम जिला समन्वयक निर्माणश्रीमती शिल्पी शर्मासुशील शर्मा जिला पी.टी.आई.सतीश सिंह के साथ ऐलमपुर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!