अलीगढ़

फिल्म मुंबई टू आगरा को देखने उमड़ी भीड़

मीनाक्षी टॉकीज मे हुई रिलीजिंग सेरेमनी ,एडीएम सहित मौजूद रही प्रोडक्शन टीम

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा फिल्म उद्योग और कलाकारों को बढ़ावा दिए जाने के क्रम में देश सहित स्थानीय मीनाक्षी सिनेमा में शुक्रवार को रिलीज हुई हिंदी फीचर फिल्म मुंबई टू आगरा को देखने पहले दिन दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी।
फर्स्ट डे, फर्स्ट शो के रिलीजिंग सेरेमनी का एडीएम सिटी अमित कुमार, एडीएम फाइनेंस मीनू राणा आदि के साथ को प्रोड्यूसर पंकज धीरज एवम् भूपेंद्र सिंह ने फीता काटकर शुभारंभ किया।
शुभारंभ के बाद दर्शकों के साथ सभी ने फिल्म देखी ।बड़े पर्दे की स्थानीय कलाकारों को लेकर अधिकांश अलीगढ़ में फिल्मांकित की गई इस फिल्म का निर्माण आईएसके इंटरटेनमेंट (मुंबई) द्वारा डीएमजी फिल्म प्रोडक्शन और सुसेन फिल्म एंटरटेनमेंट के विशेष सहयोग से किया गया है। जिसके निर्माता और लीड हीरो सुजैल खान हैं।
गदर टू के बाद सिने जगत की रियल लाइफ पर बनी ये फिल्म धमाल मचा रही है।

   

रक्षा बंधन, श्री कृष्ण जन्माष्टमी जैसे पर्वों के दौरान लगी ये फिल्म यह फिल्म रोमांच से भरपूर है, जिसको देखकर दर्शक और प्रसंशक काफी खुश हैं।


फेस्टिव ऑफर के चलते ,फिल्म के दर्शकों को उनकी टिकट को देशी थाली रेस्ट्रो, धीरज पैलेस होटल में ले जाने पर स्वादिष्ट व्यंजनों पर विशेष छूट दी जा रही है।

अतिथिगण ने यहां प्रदर्शित फिल्म को अलीगढ़ के लिए एक और सुनहरा अध्याय बताया।

इस दौरान फिल्म में अलीगढ़ के कलाकार पंकज धीरज,भूपेंद्र सिंह,राजा राणा, काजल धीरज,सोनिया मित्तल,अनुज शिल्पी,हिमाद्रि धीरज, अनीषा श्रीवास्तव आदि सहित प्रवीण अग्रवाल कृष्णा, मानव महाजन,चौधरी देवराज सिंह,आर पी शर्मा, सुबोध सुह्रद ,प्रवीण वार्ष्णेय गप्पू, विष्णु कुमार बंटी आदि मौजूद रहें।

(आवश्यक प्रकाशन हेतु/शनिवार हेतु)

???? शनिवार शो में रहेगी मौजूद रहेगी स्टार कास्ट:: खास बात ये है कि शनिवार के इवनिंग शो में मुख्य कलाकार सुजैल खान, दृश्या राजपूत,शनाया शर्मा, संजीव शर्मा,राजकुमार नागर,कुलदीप सोनी आदि सहित अन्य प्रमुख कलाकार दर्शकों और मीडिया कर्मियों से रूबरू होंगे।

# पंकज धीरज ने बताया कि खास बात ये है की इस फिल्म को पूर्ण सफलता दिलाने के लिए दो सितंबर शनिवार को दर्शकों के साथ यहां आकर स्टार कास्ट मीनाक्षी सिनेमा में फिल्म देखेगी,तीन सितंबर रविवार को होटल और रेस्टोरेंट एसोसिएशन तथा एनिमल फीडर्स संस्था के पदाधिकारी,चार सितंबर सोमवार को मानव उपकार संस्था,पांच सितंबर मंगलवार को व्यापार मंडल, फेडरेशन ऑफ स्माल एंड मीडियम इंडस्ट्रीज, छः सितंबर बुधवार को साई मंदिर, खेरेश्वर मंदिर आदि के पदाधिकारी और सात सितंबर गुरुवार को मीडिया कर्मियों द्वारा इस फिल्म का आनंद लिया जाएगा।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
error: Content is protected !!