अलीगढ़

भारतीय मजदूर संघ उ.प्र. कार्यकारिणी ने मुख्यमंत्री के सम्वोधित ज्ञापन एसीएम 2 को सोपा

सामाजिक सुरक्षा सम्मानजनक वेतनमान श्रमिक कानूनों का लाभ देने सहित 14 सूत्रीय मांग

भारतीय मजदूर संघ उ.प्र. कार्यकारिणी के निर्णय अनुसार पूरे प्रदेश में कर्मचारी-गणों, संविदाकार,कंट्रक्चुवल, असंगठित क्षेत्र के श्रमिक, आशा बहनों,आंगनबाड़ी, स्कीम वर्कर्स ‘मिड डे मील’ रसोइया, सहायक, सफाई कर्मी, रेडी पटरी ,दुकानकर्मी, हाट- बाजार कामगार, स्वास्थ्य कर्मी, एनएचएम. रोडवेज, विद्युत, नगर निगम, आदि सरकारी प्रतिष्ठानों के संविदा कर्मी कंस्ट्रक्चुवल, आउटसोर्सिंग, आदि को सामाजिक सुरक्षा सम्मानजनक वेतनमान श्रमिक कानूनों का लाभ, देने के साथ ही प्रदेश में “श्रमजीवी पत्रकार” पत्रकार, बंधुओ को सुरक्षा प्रदान करने उन्हें सामाजिक सुरक्षा बीमा प्रदान करने और सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल करने को लेकर चरणबद्ध आंदोलन के प्रथम चरण में आज 5 सितंबर को कलेक्ट्रेट अलीगढ़ पर प्रदर्शन कर जिला बीएमसी की पदाधिकारी और यूनियन के कार्यकर्ताओं ने जोरदार आवाज बुलंद कर माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को “जागो सरकार मजदूर आपके द्वारा” नारे के साथ जिलाधिकारी प्रतिनिधि श्री गणेश मिश्राजी ACM.2 को ज्ञापन 14 -सूत्री मांगों का पत्र सौंपा ‘प्रदर्शन का नेतृत्व बीएमएस० विभागप्रमुख श्री अजयअग्रवाल जी के नेतृत्व में प्रदेशमंत्री देववर्मा की मौजूदगी और जिलाध्यक्ष श्री सतीशबाबू जादोन जी के संचालन में अनुशासनबद्ध पूर्ण किया, जिलामंत्री सुशीलकुमार की टीम रामबाबू बघेल, विनोद कुमार शर्मा, पुरुषोत्तम, योगेंद्र वैद्य, श्रीमती राजवती(आशा) इंजी.मृदुलगर्ग , सोवरन सिंह, राघवेंद्र सिंह, विक्रम सिंह, सत्येंद्र फौजी, रवि सूर्यवंशी, संजय मुखिया, मृदुल कुमार (NHM.) दुष्यंत कुमार, विशंभर सिंह, जितेंद्र पाल, हरिकिशन, महेंद्र सिंह, सुधाकर शर्मा आदि सभी UNION’s के पदाधिकारी (रोडवेज, विद्युत,नगर निगम, एनएचएम, आशा, स्वास्थ्य कर्मी, टेलीकॉम,पोस्टल, डिलीवरी, डेयरी, ताला, इंजीनियरिंग) आदि के पदाधिकारी प्रमुखरूप से मौजूद रहे।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!