अलीगढ़

संस्कार भारती द्वारा आयोजित श्री गणेश पूजा महोत्सव अबकी बार जयशंकर धर्मशाला अलीगढ़ में

श्री गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ 19 सितम्बर 2023 दिन मंगलवार को होगा श्री गणेश पूजा महोत्सव का शुभारंभ

संस्कार भारती द्वारा आयोजित श्री गणेश पूजा महोत्सव अबकी बार जयशंकर धर्मशाला अलीगढ़ में

, सभी तैयारियां पूर्णसंस्कार भारती अलीगढ विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी श्री गणेश पूजा महोत्सव को स्थानीय जयशंकर धर्मशाला , निकट हीरालाल बारहसैनी इंटर कॉलेज , जी टी रोड, अलीगढ़ पर बहुत ही धूमधाम से मनाएगी । यह श्री गणेश पूजा महोत्सव मंगलवार 19 सितम्बर 2023 से प्रारंभ होकर 28 सितंबर 2023 तक चलेगा संस्कार भारती अलीगढ के पदाधिकारियों ने इस गणेश पूजा महोत्सव की विस्तृत जानकारी आगरा रोड स्थित गोल्ड इन लीफ होटल में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में दी।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए संस्कार भारती के जिलाध्यक्ष भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक एवं श्री गणेश पूजा महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम संयोजक मनोज कुमार पप्पू खलीफा के अनुसार इस गणेश पूजा महोत्सव के लिए राजस्थान के कारीगरों द्वारा निर्मित 10 फुट ऊंची भव्य श्री गणेश प्रतिमा मंगवाई जा रही हैश्री गणेश पूजा महोत्सव के सर्व व्यवस्था प्रमुख एवं प्रमुख समाजसेवी अमित शेखर सर्राफ के अनुसार इस कार्यक्रम की जबरदस्त तैयारियां चल रही हैं । गणेश पूजा पंडाल को भव्य रुप से सजाया जा रहा है ।अयोध्या मे शीघ्र ही श्री राम जी का भव्य मंदिर का कार्य पूर्ण होने जा रहा है ,भक्तों की भावना को देखते हुए इस वर्ष गणेश पूजा पन्डाल मे श्री राम मंदिर की थीम नज़र आएगी । साथ ही इस गणेश पूजा के कार्यक्रम में भक्ति के साथ-साथ देश भक्ति एवं अपने भारतीय संस्कृति के भी रस बरसाएंगे संस्कार भारती महानगर अलीगढ की महामंत्री रुचि गोटेवाल , व्यवस्थापक विवेक गुप्ता पलक एवम वित्त संयोजक संजय बालाजी के अनुसार 19 सितम्बर 2023 दिन मंगलवार को शाम 6:30 बजे श्री गणेश जी की विशाल मूर्ति की स्थापना के साथ इस कार्यक्रम का रंगारंग शुभारंभ किया जाएगा। सुप्रसिद्ध भजन गायक ओम सागर भक्ति रस बरसाएंगे ।
साथ ही बुद्धवार ,20 सितम्बर 2023 को सांय 7 बजे से रतन वार्ष्णेय मित्र के दिशा निर्देशन मे देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम मां तुझे प्रणाम कार्यक्रम मे देशभक्ति की गंगा बहेगी ।
मुख्य कार्यक्रम प्रभारी अजय लिथों , अश्वनी वार्ष्णेय और गौरव पीतल के अनुसार
गुरुवार 21 सितम्बर 2023 को सांय 7:00 बजे भजनों पर आधारित नृत्य प्रतियोगिता में नन्हे मुन्ने बच्चे अपनी कला का परिचय देंगे ।प्रतियोगिता के फार्म आधुनिक स्टेशनर्स अचल ताल से प्राप्त कर वहीं पर जमा किए जा सकते हैं ।22 सितंबर 2023 दिन शुक्रवार को सांय 7 बजे से मीनाक्षी नागपाल के निर्देशन में संगीतिका संगीत एवम नृत्य कला केंद्र आयोजित रामलीला का मंचन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे ।मुख्य कार्यक्रम प्रभारी हीरेन्द्र अग्रवाल , विष्णु हरी गुप्ता , नीटू शर्मा के अनुसार शनिवार 23 सितम्बर 2023 को श्रीमती पूनम सारस्वत के निर्देशन में राधा कृष्ण लीला का भव्य मंचन होगा ।
रविवार 24 सितंबर 2023 को राधा कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का अनुपम आयोजन होगा जिसमें 5 वर्ष से 12 वर्ष तक के बच्चे राधा एवं कृष्ण रूप धारण कर एकल रूप से भाग ले सकते हैं ।
सोमवार 25 सितम्बर 2023 को सांय 7.00 बजे खाटूश्याम भजन संध्या का कार्यक्रम होगा । श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय के क्रीड़ास्थल पर दिल्ली से आ रही सुप्रसिद्ध भजन गायिका सोनी सिस्टर की जोड़ी खाटू श्याम जी की भक्ति का रस बरसाएंगी ।
मुख्य कार्यक्रम प्रभारी घनेन्द्र वार्ष्णेय ,विजय गुप्ता साई एवं सुनील मित्तल के अनुसार 26 सितंबर 2023 दिन मंगलवार को सांय 6, 30 बजे से बाबा नीम करौली जी की भजन संध्या का कार्यक्रम रहेगा ।मुख्य कार्यक्रम प्रभारी तरुण वार्ष्णेय एवं अरुण वार्ष्णेय के अनुसार बुधवार 27 सितंबर 2023 को गजानन की महा आरती 500 थालो से की जायेगी साथ मे छप्पन भोग भी समर्पित किये जाएंगे । सुप्रसिद्ध भजन गायक मनीष शर्मा को आमंत्रित किया गया है ।
संस्कार भारती अलीगढ महानगर की महामंत्री रुचि गोटेवाल के अनुसार गुरुवार 28 सितंबर को गणेश पूजन एवं विसर्जन शोभायात्रा बहुत ही धूमधाम से निकाली जाएगी यह विसर्जन शोभायात्रा जयशंकर धर्मशाला से प्रारंभ होकर रामलीला ग्राउंड से दुबे पड़ाव ओवर ब्रिज होते हुए वाहनों के माध्यम से राजघाट पहुंचेगी । श्री गणेश जी का विसर्जन राजघाट पर जाकर वैदिक रीति के अनुसार किया जायेगा ।गणेश पूजा महोत्सव को सफल बनाने के लिए अमित शेखर सर्राफ , मनोज पप्पू खलीफा , विवेक गुप्ता पलक , भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक , रुचि गोटेवाल, संजय बालाजी , अजय लिथो , गौरव वार्ष्णेय पीतल , घनेंद्र वार्ष्णेय , अश्वनी वार्ष्णेय मेटल , हीरेन्द्र अग्रवाल, विष्णु हरि गुप्ता , नीटू शर्मा, सुनील मित्तल, विजय गुप्ता साई , अरुण वार्ष्णेय , तरुण वार्ष्णेय आदि को व्यवस्था सौंपी गयी हैं ।7 सितम्बर को सांय 5 बजे जय शंकर धर्मशाला पर ईको फ्रेंडली श्री गणेश जी की प्रतिमाओं का निशुल्क वितरण किया जाएगा । भक्त गण श्री गणेश जी इस ईको फ्रेंडली पंचगव्य की इस प्रतिमा को प्राप्त करने के लिए सुरेंद्र शर्मा जी से सम्पर्क कर सकते हैँ ।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!