उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत विभिन्न टेªड्स में प्रशिक्षण प्राप्त कर स्थापित करें स्वरोजगार
अलीगढ़ –मा0 मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता कार्यक्रम उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन योजना के तहत 14 से 35 आयुवर्ग के शिक्षा छोड चुके युवाओं, असंगठित क्षेत्र में कार्यरत कामगारों एवं बेरोजगारों को आधुनिक रोजगारपरक अल्पकालीन प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें रोजगार एवं स्वरोजगारपरक बनाया जा रहा है।
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि जनपद में कौशल विकास मिशन योजना अन्तर्गत वर्तमान में विभिन्न सेक्टरों- Apparel Made-ups & home Furnishing, Electronics & Hardware, Construction, Capital Goods, Healthcare, Handicraft & Carpet, Agriculture, Beauty & Wellness, IT-ITES, Retail में प्रशिक्षण प्रदान कराया जा रहा है एवं नये बैंचो मे प्रवेश के लिए पंजीकरण कार्य प्रशिक्षण प्रदाताओ के माध्यम से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आवेदक स्वयं उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन की वेबसाइट www.upsdm.gov.in पर जाकर अपनी इच्छा अनुसार पंजीकरण कर सकता है। आवेदन के लिए आधार कार्ड से मोबाइल नम्बर लिंक होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए हेल्प लाइन टोल फ्री नम्बर-18001028056 के साथ ही उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, जिला कार्यक्रम प्रबन्धन इकाई (डी0पी0एम0यू0 कार्यालय) राजकीय आईटीआई कैम्पस, नियर क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में भी संपर्क किया जा सकता है।