सिविल डिर्फेन्स नागरिक सुरक्षा कोर अलीगढ का आपदा प्रबन्धन प्रशिक्षण सम्पन्न
अपर नगर मजिस्टेªट सहित सहायक उपनियंत्रक संगीता त्रिपाठी रही मौजूद
अलीगढ (अमित कुमार वर्मा ) । नागरिक सुरक्षा कोर का एक दिवसीय आपदा प्रबन्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम रामधाट रोड स्थित नाहर सिंह ईण्टर कालिज में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम के मुख्यअतिथि अपर नगर मजिस्टेट अमित कुमार भटट रहे वही विशिष्ठ के तौर सहायक उपनियंत्रक संगीता त्रिपाठी जी मौजूद रही कार्यक्रम संयोजक प्रस्ताव चीफ वार्डन चन्द्रपाल सिंह रहे ।
कार्यक्रम का शुभारंम्भ मॉं सरस्वती के प्रतीक चिन्ह पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्जवन कर किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथि को नागरिक सुरक्षा कोर सिंविल डिफेन्स सभी सेक्टर वार्डनों सलामी देकर प्रारम्भ किया गया । कार्यक्रम में राष्ट्रगान का आयेाजन किया गया तत्तपश्चात प्रशिक्षण वर्ग में सेक्टर वार्डनों द्वारा पानी में डूवे व्यक्ति जहर विषाक्त खाये व्यक्ति एंव आगजनी फायर फास्ट आदि के समय जन हानि होने बचाव कार्य करने जैसे प्रशिक्षण दिये गये ।
आपदा प्रबन्धन प्रशिक्षण में सगीता त्रिपाठी ने सेक्टर वार्डनों को आपदा के समय अपने आप को सभालतें हुये केसे आम जन मानस की जान बचाई जा सकती है का प्रशिक्षण दिया ।
प्रशिक्षण के दौरान अपर नगर मजिस्टेªट अमित कुमार भटटृ ने बताया कि आने वाले त्योहारों पर सिविल डिफेन्स के जवानों की डयूटी लगाई जायेगी उन्हे 28.9.2023 को भी शहर के प्रमुख चौराहो पर तैनात किया जावेगा जिससे कल गणेश विर्षन को जाने आने वाले लोगो को आसानी व सावधानी पूर्वक निकाला जा सकता है भविष्य में जस्रत के आधार पर सभी सेक्टर वार्डनों का सहयोग लिया जायेगा आगामी त्योहारों को देखतें हुये जैसे नो दुर्गा दीपावली इत्यादि में सिविल डिफेन्स के जवानों की डयूटी लगायी जायेगी सेक्टर वार्डनों ने पूर्व में काफी सहयोग लिया जाता रहा है आगे भी लिया जाता रहेगा ।
प्रशिक्षण देने आयी संगीता त्रिपाठी ने बताया कि हमारे सेक्टर वार्डन पूरी तरह तैयार है जब प्रशानिक सुचना हमारे पास आयेगी हमारे सेेक्टर वार्डन हर समय तैयार रहते है और आगे भी सदैव प्रशासन के साथ कंधा से कंधा मिलाकर निशुल्क तौर पर तैयार रहेगें साथ उन्होने बताया कि सिविल डिफेन्स के वह जवान है जो आंधी बारिस तूफान में भी पीछे हटने वाले नही है खवर मिलतें ही अपने लक्ष्य की ओर दौड पडतें है ।
परवेक्षक अधिकारी चन्द्रपाल सिंह ने बाताया कि हमारे सभी सेक्टर जवान हर समय तैयार है यह एक ऐसी संस्था है निश्वार्थ रूप से कार्यकरती है देश सेवा व देश के लिये पूरी तरह से समर्पित है हमारे जवानों देश हित के लिये कार्य करने में काफी ख्ुाशी मिलती है जल्द ही सिविल डिफेन्स के सभी जवानों जैकेट एंव कैप उपलब्ध करा दिये जायेगे अपर जिलाधिकारी महोदय एंव जिलाधिकारी महोदय का पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाता है हम उनके तहे दिल शुक्रिया करते ऐसे ही सदैव उनका सहयोग हमे मिलता रहेगा एंेसी हम भगवान से कामना करते है ।
प्रशिक्षण में मुख्यत योगेंद्र सिंह , ए पी सिंह तोमर , प्रमोद कुमार, शिवम चौधरी , योगेश कुमार , पवन कुमार , नितीश कुमार, चंद्रशेखर विनीत कुमार, दीपक वासने, दुर्गेश कुमार उपाध्यक्ष , हेमंत , सत्यम, पवन शर्मा , अमित कुमार वर्मा , वीरेंद्र सिंह, कल्पना , पूनम , रजनी , प्रीति शर्मा , ममता रानी आदि लोग उपस्थित रहे