डीएम-एसएसपी ने आगामी त्योहारों के दृष्टिगत साफ-सफाई, पेयजल व विद्युत आपूर्ति और कानून एवं शान्ति व्यवस्था की समीक्षा की
जुलूस-यात्रा बिना किसी असुविधा के इस प्रकार से निकाले जाएं कि यातायात व्यवस्था बाधित न हो
सभी थानाध्यक्ष आयोजनों को त्योहार रजिस्टर पर दर्ज करें
सभी धर्म एवं सम्प्रदायों के त्योहार परम्परागत तरीके से सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाए जाएं, कोई नई परम्परा न डाली जाए
अलीगढ़ – जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में आगामी त्योहारों एवं पर्वाें के दृष्टिगत साफ-सफाई, पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति और कानून एवं शान्ति व्यवस्था की बैठक आहुत की गयी। डीएम ने कहा कि आगामी दिनों में जनपद में गणेश विसर्जन, नवरात्रि, रामलीला, श्रीकृष्ण लीला, वारावफात के त्योहार मनाए जाने हैं, इन अवसरों पर शान्ति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखना है।
डीएम ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सभी से संवाद स्थापित कर नियम कानून के बारे में जानकारी दे दी जाए। जिला एवं पुलिस प्रशासन जनसामान्य को सुविधा पहुॅचाने, उनकी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए उनकी जो भी समस्या है लिखित रूप में लेते हुए दूर किया जाए। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि आयोजनों को त्योहार रजिस्टर पर दर्ज किया जाए। जुलूस-यात्रा बिना किसी असुविधा के इस प्रकार से निकाले जाएं कि यातायात व्यवस्था बाधित न हो। जुलूस मार्गों का पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों से अवलोकन करा लिया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन का कार्य आपकी मदद करना है। सभी समुदाय के लोग सब्र रखें दोनों पक्ष के आयोजक आपसी समन्वय एवं जिम्मेदारी निभाएं। उन्होंने नगर निगम समेत समस्त अधिशासी अधिकारियों को साफ-सफाई के निर्देश देते हुए जनसामान्य से अपील की कि मौसम बदल रहा है सभी फुल आस्तीन के कपड़े पहनें और संचारी रोगों से सुरक्षित रहें। उन्होंने थानाध्यक्षों को थानावार एवं चौकीवार समन्वय बैठक कर निरन्तर सक्रिय रहें। अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए। घटनाओं को विशेष धर्म या त्योहार से न जोड़ा जाए। शहर सभी का है और आप सभी पर ही शान्ति व्यवस्था की जिम्मेदारी है। सभी एसडीएम एवं सीओ व एसपी सिटी बैठक कर लें ताकि खुशी का माहौल गम में परिवर्तित न हो।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुसार हम सभी का दायित्व है कि सभी धर्म एवं सम्प्रदायों के त्योहार परम्परागत तरीके से सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाए जाएं। कोई नई परम्परा न डाली जाए। बड़े एवं चिन्हित पाण्डालों की बात की जाए तो जनपद में लगभग 70 स्थानों पर गणेश चतुर्दशी पर गणेश प्रतिमा रखी गयी हैं। सभी सीओ एवं थानाध्यक्ष यह सुनिश्चित कर लें कि यातायात बाधित हुए बिना इनके जूलस एवं विसर्जन कार्यक्रम सम्पन्न करा लिए जाएं। उन्होंने बताया कि वारावफात पर जनपद में 21 स्थानों पर जुलूस निकाले जाएंगे। संभ्रांत नागरिक, धर्मगुरू यह सुनिश्चित कर लें कि आप की जुलूस यात्रा के मध्य किसी अन्य धर्म समाज का जुलूस एक ही समय में तो आयोजित नहीं हो रहा, यदि ऐसा है तो संवाद एवं समन्वय से समय में बदलाव करा लें। उन्होंने कहा कि गणेश विसर्जन के समय पानी में डूबने जैसी घटनाएं प्रकाश में आती हैं। घाटों पर समुचित सुरक्षा व्यवस्था रखी जाए ताकि विसर्जन के दौरान घटनाएं न हों। विद्युत तार यदि मार्ग में झूल रहे हैं तो उन्हें ठीक करा लिया जाए। उन्होंने बताया कि जनपद में 41 स्थानों पर बड़ी रामलीला होती हैं। एसडीएम एवं सीओ देख लें कि यदि कहीं कोई विवाद की स्थिति है तो उसका समय से निस्तारण करा लिया जाए। उन्होंने जनसामान्य को आश्वस्त किया कि त्योहारों को भव्यता से मनाने में पुलिस अड़चन पैदा नहीं करेगी बल्कि आपकी सुरक्षा करेगी।
क्षेत्र के सीओ ने बताया कि पूलिस ड्यूटियां लगा दी गयी हैं। वारावफात पर जलसा एवं जुलूस परम्परागत तरीके से निकालने के लिए सभी से आवश्यक वार्ता कर ली गई है। गणेश विसर्जन एवं वारावफात पर निकलने वाले जलसा एवं जुलूस के साथ विसर्जन यात्राओं को गंभीरता से लिया जा रहा है। बैठक में एडीएम सिटी, एसपी सिटी समेत समस्त एसडीएम सीओ एवं सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।