अलीगढ़

वृंदावन में इनर व्हील डिस्ट्रिक्ट 311 की तीन दिवसीय मीट व रैली

तीन दिवसीय मीट व रैली' मधुरांगन' का भव्य  आयोजन हुआ

वृंदावन में इनर व्हील डिस्ट्रिक्ट 311 की तीन दिवसीय मीट व रैली’ मधुरांगन’ का भव्य  आयोजन हुआ।

मंडलाध्यक्ष संध्या गुप्ता जी, मंडल सचिव मनीषा बाजपेई जी, सहमण्डलाध्यक्ष नीलू सिंह जी ,ऐ सी मेम्बर रेनू अग्रवाल ,मंडल कोषाध्यक्ष ज्योति मित्तल जी

, मंडल आई एस ओ डॉ० नीलू मिश्रा ,मंडल एडिटर आरती मेहरोत्रा पी डी सी डॉ०दिव्या लहरी जी सहित लगभग 450 इनरव्हील सदस्य उपस्थित रहे।तीन दिवसीय रैली में मंगलवार को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से आए क्लब के सदस्यों ने डिस्ट्रिक्ट रैली प्रेमोत्कर्ष के अवसर पर प्रेम कहानियों पर आधारित नाट्य मंचन से प्रेम का संदेश दिया। इनरव्हील क्लब ऑफ अलीगढ़ पहल ने शिव शक्ति एक अमर प्रेम कथा के ऊपर शिव और सती के प्रेम को दर्शाकर प्रेम का संदेश दिया। इस नाटक में आरती वार्ष्णेय ने शिवजी का रूप  ,तनुजा गुप्ता ने सती का रूप, दीपाली अग्रवाल ने नारद मुनि का रूप  ,रोली वार्ष्णेय ने राजा दक्ष का रूप और वारिजा गुप्ता ने  रानी का रूप लेकर नाट्य मंचन करकें तृतीय स्थान प्राप्त किया। आरती वार्ष्णेय के शिव तांडव ने सभी को मंत्र मुग्ध और स्तब्ध कर दिया ।हमारी चार्टर अध्य्क्ष व जिला कोषाध्यक्ष ज्योति मित्तल जी ने धन लक्ष्मी जी  बनकर सब पर धन वर्षा की। एडिटर वारिजा गुप्ता ने  क्राउन प्रतियोगिता में सांतवना पुरस्कार प्राप्त किया। कोषाध्यक्ष आरती गुप्ता ने इकोफ्रेंडली हैंडमेड शगुन एनवलप  मेकिंग में सांतवना पुरस्कार प्राप्त किया। आई एस ओ मीट में आई एस ओ रीता वार्ष्णेय ने  क्लब फ्लैग से रनर और ए फ्लैग में पार्टिसिपेट किया ।इस अवसर पर इन सभी के साथ अध्य्क्ष डॉली वार्ष्णेय ने सभी को बहुत बधाई दी ,साधना वार्ष्णेय भी मौजूद रहीं।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
error: Content is protected !!