जिलाधिकारी ने कलैक्ट्रेट में गॉधी जी एवं शास्त्री जी को दी श्रद्धांजलि , उनके पद चिन्हों का अनुसरण ही गांधी जी के प्रति हम सभी की सच्ची श्रद्धांजलि
हम सभी को उसी चीज का संचय करना चाहिए जिसका हम सदुपयोग कर सकें -जिलाधिकारी
अलीगढ़- जिला मजिस्ट्रेट इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा कलक्ट्रेट में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं जय जवान-जय किसान का नारा देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर दोनों महान विभूतियों के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। डीएम ने कहा कि महात्मा गांधी जी के विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं, जितने पहले थे। उनके विचारों को हम सभी को आज भी अपनाने की आवश्यकता है। उनके पद चिन्हों का अनुसरण ही गांधी जी के प्रति हम सभी की सच्ची श्रद्धांजलि होगी। अपने संबोधन में डीएम इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि बापू जी का मानना था कि साफ-सफाई ईश्वर की साधना के समान है। इसलिए उन्होंने लोगों को स्वच्छता अपनाने की शिक्षा दी। वर्तमान सरकार बापू जी के स्वच्छ भारत के स्वप्न को साकार कर रही है, जिससे स्वच्छता के व्यापक प्रसार में उल्लेखनीय सफलता भी प्राप्त हो रही है।
डीएम ने कहा कि व्यक्ति अगर चाहे तो परिवर्तन का केन्द्र बन सकता है, आवश्यकता दृढ़ इच्छाशक्ति की है। गॉधी जी के विचारों की प्रासंगिकता समूचे विश्व को स्वीकार है, यह देश के लिए गौरव की बात है। उन्होंने गॉधी-शास्त्री जी के विचारों के विभिन्न संस्मरणों को याद किया और नसीहत देते हुए कहा कि हम सभी को उसी चीज का संचय करना चाहिए जिसका हम सदुपयोग कर सकें। कार्यक्रम में गॉधी जी की प्रिय रामधुन बजाई एवं गुनगुनाई गयी। न्याय सहायक श्रीश कुमार ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि यदि हम समाज में परिवर्तन लाना चाहते हैं तो स्वयं को बदलना होगा।
इस अवसर पर एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट, एडीएम वित्त मीनू राणा, एडीएम प्रशासन पंकज कुमार, एसीएम हीरालाल सैनी, संयुक्त निदेशक पेंशन एवं कोषागार महिमा चंद, वरिष्ठ कोषाधिकारी योगेश कुमार, कोषाधिकारी प्रिया सिंह, सहायक आयुक्त खाद्य सर्वेश मिश्रा, एडीईओ कौशल कुमार समेत समस्त कलैक्ट्रेट के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।