उम्मीद वेलफेयर फॉउंडेशन द्वारा कॉलेज ऑफ नर्सिंग में एक सेमिनार करायी गयी आयोजित
उम्मीद वेलफेयर फॉउंडेशन द्वारा कॉलेज ऑफ नर्सिंग में एक सेमिनार आयोजित करायी गयी जिसके मुख्य अतिथि श्रीमती रजनी गोयल (एस.पी.क्राइम,अलीगढ़) , श्रीमती नीलम शर्मा (सी.ओ. साइबर क्राइम रेंज,अलीगढ़) रहे, सेमिनार में ,श्री अमित कुमार इन्चार्ज साइबर क्राइम सेल अलीगढ़ व श्री समरपाल साइबर क्राइम थाना रेंज अलीगढ द्वारा वर्तमान समय में बढ रहे साइबर अपराध (सोशल मीडिया फ्राड व फाइनेशियल फ्राड) से बचने के तरीके के बारे में जागरूक किया और उससे बचने के उपाय बताए,अगर किसी के साथ फ्रॉड होता है तो वो सबसे पहले 1930 पे कॉल करके वो अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है|
कॉलेज ऑफ नर्सिंग से प्रो.डॉ.फरहा आज़मी(प्रिंसिपल),डॉ.विजय लष्मी,डॉ. इशाक,पामेला जोसफ,शिवानी,दीप्ति,रुबीना नाज़,महविश,रेशम,सफीना,जे.एन. सोंजा उपस्थित रहे,साइबर क्राइम जागरूक कैम्प में 145 स्टूडेंट लाभान्वित हुए, प्रोजेक्ट उम्मीद वेलफेयर फॉउंडेशन से अध्यक्ष आदिल जवाहर,उप-अध्यक्ष एडवोकेट नदीम अंजुम,अब्दुल समद,शरीफ आदि लोग मौजूद रहे !