इनरव्हील क्लब आफ अलीगढ़ द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर स्वच्छता से जुड़े हुए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया
बीएसए सर द्वारा गांधी जी एवं शास्त्री जी के जीवन से जुड़े हुए विभिन्न प्रसंगों पर प्रकाश डालते हुए उन्हें अपने दैनिक जीवन में प्रयोग करने की बात विद्यार्थियों से कही।
इनरव्हील क्लब आफ अलीगढ़ द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर
कंपोजिट (1-8)इंग्लिश मीडियम अपर प्राइमरी स्कूल एलमपुर लोधा अलीगढ़ में माननीय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर राकेश कुमार सिंह जी की गरिमामय उपस्थिति में स्वच्छता से जुड़े हुए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बीएसए सर द्वारा गांधी जी एवं शास्त्री जी के जीवन से जुड़े हुए विभिन्न प्रसंगों पर प्रकाश डालते हुए उन्हें अपने दैनिक जीवन में प्रयोग करने की बात विद्यार्थियों से कही।
विगत 13 और 14 सितंबर को (NAT-1) परीक्षा में अपनी कक्षा के 100% उपस्थिति एवं 95% से अधिक उपस्थिति वाले सभी कक्षा अध्यापकों को बेसिक शिक्षा अधिकारी जी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं इसी तरह आगे भी विद्यालय को निपुण बनाने में अपना शत प्रतिशत देने की बात कही गई।
ज्ञात हो कि नेट वन परीक्षा में विद्यालय की औसत उपस्थिति लगभग 98% रही थी जिसके लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं समस्त स्टाफ की प्रशंसा की।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री वीरेंद्र सिंह जी द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय श्री डॉ राकेश सिंह जी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर वित्त एवं लेखा अधिकारी श्री ज्ञानेंद्र कुमार एसआरजी श्री अनिल राघव श्री कौशलेंद्र जी विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री वीरेंद्र सिंह एवं समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।
आज के इस अवसर पर इनर व्हील क्लब द्वारा विगत 15 सितंबर से 20 सितंबर 2023 को विद्यालय स्तर पर चित्रकला प्रतियोगिता,नुक्कड़ नाटक एवं निबंध प्रतियोगिता इत्यादि विभिन्न कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 80 छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया। क्लब की ओर से श्रीमती संगीता सिंघल,श्रीमती पूनम धीरेंद्र,श्रीमती सीमा गुप्ता, श्रीमती लवीना गुप्ता,श्रीमती दीपाली बत्रा,श्रीमती कनक जी श्रीमती अंजलि गर्ग इत्यादि उपस्थित रहे। इनर व्हील क्लब की तरफ से समस्त विद्यार्थियों को फल वितरण करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।