उत्तर प्रदेश सरकार ने लौजिस्टिक्स सैक्टर स्किल काउंसिल, चैन्नई के साथ समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर करते हुए 60 सीटों के साथ बी०बी०ए० लौजिस्टिक्स कोर्स का शुभारम्भ
श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय, अलीगढ़ में कौशल विकास योजना के अन्तर्गत अलीगढ़ मण्डल में युवाओं को निश्चित रोजगार उपलब्ध कराने के लिए
श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय, अलीगढ़ में कौशल विकास योजना के अन्तर्गत अलीगढ़ मण्डल में युवाओं को निश्चित रोजगार उपलब्ध कराने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने लौजिस्टिक्स सैक्टर स्किल काउंसिल, चैन्नई के साथ समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर करते हुए 60 सीटों के साथ बी०बी०ए० लौजिस्टिक्स कोर्स का शुभारम्भ कर दिया है। आज दिनांक 06-10-2023 को आयोजित प्रेस वार्ता में प्रबन्ध समिति अध्यक्ष सीए अतुल कुमार गुप्ता, सचिव सीए गौरव वार्ष्णेय, प्राचार्य प्रोफेसर अरुण कुमार गुप्ता व प्रभारी बी०बी०ए० लौजिस्टिक्स डॉ० हरेन्द्र गौड़ ने सम्बोधित किया और बताया कि यह कोर्स तीन वर्ष का है तथा 06 सैमेस्टर में पूर्ण होगा। प्रथम दो वर्ष में छात्र-छात्रा एल०एस०सी० द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम का अध्ययन करेंगे एवं प्रोजैक्ट वर्क करेंगे। दो वर्ष उत्तीर्ण करने के बाद तृतीय वर्ष में बड़ी-बड़ी कम्पनियों / संस्थानों में उक्त छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण की अवधि में प्रत्येक छात्र-छात्रा या प्रशिक्षु को रु० 7500/- मासिक भत्ता एक वर्ष तक मिलेगा। प्रशिक्षण के उपरान्त एल०एस०सी० द्वारा सम्बन्धित प्रशिक्षु की नियुक्ति कैम्पस प्लेसमेण्ट द्वारा किसी भी कम्पनी या संस्थान में कर दी जायेगी। श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय ने लौजिस्टिक्स सैक्टर स्किल काउंसिल के साथ किये गये समझौता ज्ञापन में यह सुनिश्चित किया है कि प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले समस्त प्रशिक्षुओं को नौकरी दी जायेगी। प्राचार्य प्रो० गुप्ता ने बताया कि लौजिस्टिक्स का मतलब उत्पादों को उनकी उत्पत्ति के स्थान से उपभोग के स्थान तक पहुँचाने में जितनी भी प्रक्रियायें होती हैं जैसे- भण्डारण, पारगमन, प्रबन्धन, बिलिंग, भुगतान, नवाचार सम्मलित होते हैं। इसमें माल सेवाओं एवं सूचनाओं का आदान-प्रदान भी सम्मलित है। यहां यह भी स्पष्ट करना है कि लौजिस्टिक्स सैक्टर स्किल काउंसिल की स्थापना, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मन्त्रालय (एम०एस०डी०ई०) ने राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एन०एस०डी०सी०) के सहयोग से की है। जिसका उद्देश्य पूरे भारत में युवाओं के बीच कौशल विकास कर उन्हें उचित रोजगार दिलाना है। प्रेस वार्ता में मुख्य अनुशासन अधिकारी डॉ० वीना उपाध्याय, छात्रकल्याण अधिकारी डॉ० रोली अग्रवाल, जनसूचना अधिकारी डॉ० अतुल अरोरा, डॉ० धर्मेन्द्र कुमार, डॉ0 अजय कुमार कुशवाहा आदि उपस्थित रहे ।