अलीगढ़

प्रोजेक्ट अलंकार के तहत 03 विद्यालयों में होंगे जीर्णोद्धार एवं निर्माण कार्य

गोपीराम पालीवाल इंटर कॉलेज अलीगढ़, शंकरानन्द इंटर कॉलेज बेसवां एवं जमुना खण्ड इंटर कॉलेज टप्पल प्रोजेक्ट अलंकार से आच्छादित

तहसील स्तरीय समिति को विद्यालयों का निरीक्षण कर आवश्यकतानुरूप कार्य कराने के निर्देश 

कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल को जल्द से जल्द एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश 

डीएम ने जीजीआईसी नरौना में अपने स्तर से धन की व्यवस्था कर कार्य कराए जाने का दिया आश्वासन 

रेवती गोयल कन्या इंटर कॉलेजजट्टारी में तीन दरवाजों की स्थापना के लिए दिये 12 हजार रूपये

अलीगढ़- जिला मजिस्ट्रेट इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट नवीन सभागार में प्रोजेक्ट अलंकार योजना विद्यालयों के जीर्णोद्धारमरम्मतनिर्माण एवं अवस्थापना सुविधाओं में वृद्धि के संबंध में बैठक आहुत की गई। डीएम ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य मानक एवं गुणवत्ता के साथ पूरे कराए जाएं। प्रधानाचार्य रेवती गोयल कन्या इंटर कॉलेजजट्टारी रचनेश शर्मा की मांग पर जिलाधिकारी ने विद्यालय में तीन दरवाजों की स्थापना के लिए 12 हजार रूपये देने की भी घोषणा की। इसके साथ ही जीजीआईसी नरौना की प्रधानाचार्य साधना बघेल के अनुरोध पर विभिन्न कार्यों का एस्टीमेट तैयार कराते हुए अपने स्तर से धन की व्यवस्था कर कार्य कराए जाने का आश्वासन दिया।

प्रोजेक्ट अलंकार के तहत जनपद के तीन विद्यालयों में जीर्णोद्धारमरम्मतनिर्माण एवं अवस्थापना सुविधाओं में वृद्धि के कार्य कराए जाएंगे। विद्यालयों द्वारा अपनी आवश्यकता के अनुरूप आगणन तैयार कर लिया गया हैजिस पर तहसील स्तरीय टास्क फोर्स 13 अक्टूबर तक अपनी संस्तुति प्रदान करेगी। समिति निरीक्षण के दौरान यह सुनिश्चित करेगी कि विद्यालय द्वारा जो डीपीआर तैयार की गयी हैक्या वास्तव में शैक्षणिक कार्योंखेलकूद एवं विद्यालय के लिए उचित है।

डीएम ने बैठक में तीन विद्यालयों- गोपीराम पालीवाल इंटर कॉलेजशंकरानन्द इंटर कॉलेज बेसवां एवं जमुना खण्ड इंटर कॉलेज टप्पल में निर्माण कार्यों का कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल को जल्द से जल्द एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने तहसील स्तरीय समिति को निर्देशित किया है कि तैयार डीपीआर का भौतिक सत्यापन करते हुए एक सप्ताह में अनुमोदन प्रस्तुत करेंताकि जिलास्तरीय समिति से अनुमोदन कर उसे शिक्षा निदेशालय भेजा जा सके। रेवती गोयल कन्या इंटर कॉलेजजट्टारी में 4 लाख 54 हजार रूपये की धनराशि से कराए गये कार्य का उपयोगिता प्रमाण पत्र जल्द से जल्द देने के निर्देश दिये गये। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज अतरौली एवं अलीगढ़ में अनुरक्षण कार्य में प्राप्त धनराशि से कार्यदायी संस्था को जल्द से जल्द कार्य कराने के निर्देश दिये गये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा रानाडीआईओएस सर्वदानन्दप्राचार्य डायट विनय कुमार गिलबीएसए राकेश कुमार सिंहसम्बन्धित प्रधानाचार्यप्रोजेक्ट मैनेजरजिला समाज कल्याण अधिकारीजिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
error: Content is protected !!