अलीगढ़

स्वच्छता जागरूकता अभियान के रूप में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कार्यक्रम आयोजित

इण्डियन पब्लिक इण्टर कॉलेज सारसौल में स्वच्छता जागरूकता अभियान सप्ताह पर विधिक जागरूकता, निबन्ध व चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित

अलीगढ़- माननीय उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरणलखनऊ द्वारा निर्देशित किया गया है कि माननीय मुख्य न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय/मुख्य संरक्षकउत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरणद्वारा इस वर्ष महात्मा गांधी के जन्म दिवस 02 अक्टूबर से सम्पूर्ण प्रदेश में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता अभियान के रूप में साप्ताहिक कार्यक्रम आयोजित किये जाने का निर्देश दिया गया है। माननीय न्यायमूर्ति श्री सूर्य प्रकाश केसरवानीवरिष्ठ न्यायाधीशउच्च न्यायालयइलाहाबादकार्यपालक अध्यक्षउत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा स्वच्छता जागरूकता अभियान की कार्ययोजना को अनुमोदित करते हुये सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में और माननीय जिला न्यायाधीशअध्यक्षजिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजीव कुमार के दिशा निर्देशन में 02 अक्टूबर से 08 अक्टूबर तक स्वच्छता जागरूकता अभियान सप्ताह के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर जिला मुख्यालयतहसील स्तरब्लाक स्तरग्रामीण स्तर पर स्वच्छता जागरूकता अभियान आयोजित करने के लिये निर्देशित किया गया है।

उक्त आदेशानुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 06 अक्टूबर को प्रातः 1130 बजे से इण्डियन पब्लिक इण्टर कॉलेज सारसौल अलीगढ पर स्वच्छता जागरूकता अभियान सप्ताह पर विधिक जागरूकतानिबन्ध व चित्रकला प्रतियोगिता का शुभारम्भ दिनेश कुमार नागर पूर्णकालीन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के 60 छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें विद्यालय के छात्राओं द्वारा निबन्ध व चित्रकला प्रतियोगिता कार्यक्रम में बडे उल्लास के साथ सहभागिता की।

 इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य आई0पी0 सिंहअध्यापिकायेंछात्राऐं एवं पराविधिक स्वंय सेवकगण किशोर कुमार सिंहश्रीमती सईदा खातूनश्रीमती सबीनाश्रीमती प्रियंका यादवश्रीमती चंचल सारस्वतश्रीमती नीरज सिन्हाअशोक कुमाररविकान्तमहेश कुमारशहजाद द्वारा भी भाग लिया गया। स्वच्छ भारत अभियान के चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कु0 अनुष्का राज पुत्री पुष्पेन्द्र सिंह कक्षा 9वीं को प्रथम स्थानद्वितीय स्थान पर कु0 हर्षिता वशिष्ठ पुत्री पुष्पेन्द्र शर्मा कक्षा 10 और तृतीय स्थान पर कु0 छवि कश्यप पुत्री विजय कुमार कश्यप कक्षा 9वी को उत्कृष्ट पाया गया। तीनों छात्राओं को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अलीगढ द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!