अलीगढ़

श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस

मनोविज्ञान विभाग में सिफसा के यूथ काउंसलिंग सेंटर द्वारा

श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर मनोविज्ञान विभाग में सिफसा के यूथ काउंसलिंग सेंटर द्वारा एक पोस्टर प्रेजेंटेशन का आयोजन किया

  गया जिसमें छात्रों ने उत्साह से प्रतिभाग किया । यह कार्यक्रम मनोविज्ञान विभाग में आयोजित किया गया साथ ही मानसिक स्वास्थ्य कार्यशाला का भी आयोजन किया गया कार्यशाला

में विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर सुनीता कुमारी द्वारा छात्रों को सकारात्मक दृष्टिकोण रखने के लिए प्रेरित किया ,उन्होंने छात्रों से कहा कि कई बार मानसिक दबाव में मानसिक रोग से ग्रस्त छात्र आत्महत्या तक का सोचने लगते हैं इसलिए आवश्यक है कि सही समय पर मानसिक रोग विशेषज्ञों से परामर्श लें और डिप्रेशन से बाहर निकलना चाहिए ।डॉ अजय कुमार ने छात्रों से कहा कि हमें स्वस्थ जीवनशैली अपनाते हुए अपने आपको तनाव मुक्त रहना चाहिए । डॉक्टर तन्वी तथा डॉक्टर अंशु ने छात्राओं को मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के तरीक़ों के बारे में बताया ।नोडल अधिकारी डॉक्टर तनु वार्ष्णेय , मनोविज्ञान विभाग के टीचर काऊंसलर्स रजनी रानी, रेनू अग्रवाल तथा प्रोग्राम ऑफ़िसर अक्षय कुमार द्वारा छात्रों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया ।कार्यक्रम में मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर सुनीता कुमारी ,डॉक्टर अजय कुमार , डॉक्टर तन्वी तथा डॉक्टर अशु का विशेष सहयोग रहा। छात्रों ने भी पोस्टर्स के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य पर अपने विचार रखे ।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
error: Content is protected !!