उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वामी विवेकानंद युवा तकनीकी सशक्तिकरण योजना
श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय के विधि विभाग तथा शिक्षक शिक्षा विभाग के कुल मिलाकर 160 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वामी विवेकानंद युवा तकनीकी सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत आज
श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय के विधि विभाग तथा शिक्षक शिक्षा विभाग के कुल मिलाकर 160 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए । स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो अरुण कुमार गुप्ता तथा प्रबंध समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष त्रिलोक चंद गुप्ता, सचिव सीए गौरव वार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष आकाश दीप वार्ष्णेय, संयुक्त सचिव अतुल राजा जी, सदस्यगण डा कौशल किशोर, श्रीमती अंजुम गुप्ता, राहुल किशोर आदि ने सरस्वती मां की मूर्ति पर फूलमाला, शॉल चढ़ाकर किया । महाविद्यालय के वरिष्ठतम शिक्षक साथी डॉ ब्रजेश कुमार ने सचिव महोदय को बुके देकर उनका स्वागत किया । मुख्य अनुशासन अधिकारी डॉ वीना उपाध्याय तथा छात्र कल्याण अधिकारी डा रोली अग्रवाल ने वरिष्ठ उपाध्यक्ष त्रिलोक जी तथा कोषाध्यक्ष महोदय का बुके देकर स्वागत किया । विधि विभाग से प्रो फरीद खान, डॉ नरेश कुमार तोमर, डॉ लाल सिंह, डा अतुल अरोरा, डा अजय कुशवाहा, डा नेपाली तथा शिक्षा शिक्षा विभाग से विभागाध्यक्ष प्रो शशिबाला त्रिवेदी, डा सचिन सिंदुरिया, डा राजकुमार, डा मनोज कुमार आदि ने स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में सहभागिता की । कार्यक्रम का संचालन नोडल अधिकारी डॉ हरेंद्र गौड़, तथा सहायक नोडल अधिकारी डा अतुल अरोरा द्वारा किया गया । प्राचार्य प्रो अरुण कुमार गुप्ता ने सभी छात्र-छात्राओं को नए स्मार्टफोन की शुभकामनाएं दी तथा सचिव महोदय ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की यह योजना छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य बनाने में अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी ।