भाजपा नेता व एडीए कर्मचारीयों के बीच हुई तीखी नोक झोक
अलीगढ़ विकास प्राधिकरण में क्वार्सी क्षेत्र की एक ग्रुप हाउसिंग से जुड़े मानचित्र को पास करने को लेकर एडीए मे कई घंटे हंगामा हुआ
घंटों चले इस हगामें को लेकर दो थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई आपको बता दें भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष धर्मवीर सिंह लोधी ने एडीए अफसर पर गंभीर आरोप लगाए हैं एडीए बीसी ने पूरे प्रकरण को गहनता से जांच करने एवं दोषी पाए जाने वाले पर कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है घटना करीब 5:00 बजे की है जहां भाजपा के जिला अध्यक्ष धर्मवीर सिंह लोधी अपने दो-तीन साथियों के साथ एडीए के एक भवन का मानचित्र पास करने की सिफारिश को लेकर एक्सईएन मनोज उपाध्याय के कक्ष में पहुंचे आरोप है कि कार्यालय में पहले से ही एई आर के गुप्ता व जेई गंगेश कुमार सिंह मौजूद थे भाजयुमो जिला अध्यक्ष के अनुसार वे एक्सईएन से मानचित्र के निर्माण को लेकर वार्ता कर रहे थे तभी एई एवं जेई भड़क गए और हस्तक्षेप करने लगे इस बात को लेकर भाजपा नेता के साथ मौजूद साथियों ने उनकी कहा सुनी होने लगी यहां तक दोनों तरफ से तेज आवाज में जोरदार तरीके से बहस भी होने लगी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया
फाइले फैकी गई हंगामा बढ़ता देख भाजयुमो के तमाम कार्यकर्ता बुला लिए कार्यकर्ता एडीए पर एकत्रित होने लगे यह देख एडीए के कर्मचारियों ने आनन फानन में एडीए कार्यालय के मुख्य द्वार समेत दोनों गेटो पर ताला लगा दिए पूरा घटनाक्रम के समय एडीए के उपाध्यक्ष अतुल बत्स मौजूद नहीं थे वह कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी के साथ बैठक में शामिल होने गए थे उक्त घटनाक्रम को लेकर भाजयमो जिला अध्यक्ष धर्मवीर सिंह लोधी मीडिया के सवालों का जवाब देने से कतराते रहे उन्होंने सिर्फ इतना बताया कि वह क्वार्सी क्षेत्र के अपने एक परिचित के भवन निर्माण से जुड़े मानचित्र को लेकर पहुंचे थे निर्माण किसका था किस स्थान से जुड़ा हुआ था इस बारे में उन्होंने कुछ भी नहीं बताया और ना ही कोई जानकारी दी बस इतना ही कहा कि नक्शा ऑनलाइन अपलोड नहीं हो पा रहा था एडीए के एक्सईएन से यह जानकारी करने के लिए आज वह अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के कार्यालय आए हैं उन्होंने आरोप लगाया कि एक भवन निर्माण के मानचित्र को स्वीकृत करने में एडीए के अफसर लगातार अडचन पैदा कर रहे थे उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो उन्होंने पहले से अभद्रता कर दी फाइलों को भी खुद ही फेंक दिया