नगर आयुक्त ने किया वादा निभाया-05 साल बाद होगी अचल सरोवर में सरयू पार लीला
भव्य और एतिहासिक खूबसूरती की मिसाल बना एतिहासिक अचल सरोवर-जगमग रोशनी और फसाड से रोशन हुआ अचल सरोवर
भव्य और संदरता से सजा अचल सरोवर-अलीगढ़वासियो को मिली भव्य अचल सरोवर की सौगात
अचल सरोवर में सरयू पार लीला की व्यवस्थायें अंतिम पड़ाव पर-कल होगी सरयू पार लीला अचर सरोवर में
श्रीरामलीला कमेटी ने नगर आयुक्त का जताया आभार-भव्य और एतिहासिक सरयू पार लीला होगी अचल सरोवर में-विमल अग्रवाल
अचल सरोवर में पानी भरने को एक चैलेेंज के रूप में लिया गया सभी व्यवस्थायें पूर्ण कर ली गयी है लगातार 02 पम्प हाउस और 03 समरसेविल को लगातार चलाकर अचल सरोवर में पानी की व्यवस्था हो गयी है-श्री रामलीलाल महोत्सव के लिये 35 अधिकारी और 450 कर्मचारियों की टीमें पूरी तरह मुस्तैद हैः-नगर आयुक्त अमित आसेरी
एतिहासिक और भव्य अचल सरोवर में 05 साल बाद सरयू पार लीला के मंचन के लिये व्यवस्थाओं को नगर निगम की पूरी टीम ने कड़ी मेहनत से सच कर दिखाया-नगर आयुक्त और पूरी नगर निगम टीम बधाई की पात्र है।:-प्रशांत सिंघल
अलीगढ़ नगर आयुक्त अमित आसेरी के लगातार प्रयास और निगरानी के फलस्वरूप इस बार लगभग 5 साल बाद सरयू पार लीला का आयोजन भव्य और एतिहासिक अचल सरोवर में होने जा रहा है। पिछले दिनों तक अचल सरोवर में पानी भराव को लेकर संशय बना हुआ था लेकिन नगर आयुक्त ने अधीनस्थों को इसे गंभीरतापूर्वक लेते हुये सरयू पार लीला को अचल सरोवर में ही कराने का लक्ष्य बनाया। गुरूवार देर रात्रि नगर आयुक्त ने सरयू पार लीला के लिये अचल सरोवर में जलकल विभाग द्वारा भरे जा रहें पानी और अचल सरोवर के आस पास नगर निगम व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
नगर आयुक्त अमित आसेरी ने बताया कि इस बार अचल सरोवर में लगभग 5 साल बाद सरयू पार लीला का मंचन होने जा रहा है अचल सरोवर में पानी भरने से श्रीरामलीला महोत्सव व दशहरा पर नुमाइश ग्राउण्ड में नगर निगम व्यवस्थाओं को भव्य और समय कराने को एक चैलेंज के रूप में लिया गया और परिणाम सभी के सामने है। भव्य और एतिहाकिस अचल सरोवर शहरवासियों के लिये सरयू पार लील के मंचन के लिये पूरी तरह तैयार है।
नगर आयुक्त ने बताया कि अलीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड से अचल सरोवर में भव्य लाइटिंग व फसाड लाइटिंग कम्पलीट हो गयी है और अचल सरोवर में पिछले चार दिनों से लगातर 02 पम्प हाउस व 03 समरसेविल की मदद से लगभग 15 हजार क्यूबिक घनमीटर पानी भरा जा चुका है।
दोपहर में श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विमल अग्रवाल के नेतृत्व में रामलीला कमेटी ने नगर आयुक्त से मिलकर भव्य और एतिहासिक सरयू पार लीला का मंचन अचल सरोवर में 5 साल बाद कराने के लिये आभार व्यक्त किया।