मिशन शक्ति अभियान का मण्डलायुक्त डीआईजी डीएम एसएसपी ने जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया गया शुभारम्भ
अभियान के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन बढ़ाने को किया जाएगा जागरूक
नगर एवं देहात में कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं एवं बालिकाओं को किया जाएगा जागरूक
अलीगढ (वीेरेन्द्र सिंह ) महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन के उद््देश्य से प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर ”मिशन शक्ति फेज-4” का शुभारम्भ किया गया।
आयुक्त अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़ रविन्द्र, पुलिस उप महानिरीक्षक शलभ माथुर, डीएम इन्द्र विक्रम सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा पुलिस लाइन से महिला सशक्तीकरण जन जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर जनपद में ”मिशन शक्ति फेज-4” की शुरूआत की गयी। जन जागरूकता रैली शमशाद मार्केट, कलैक्ट्रेट, तस्वीर महल, कन्ट्रोल रूम, मैरिस रोड, रामघाट रोड, मीनाक्षी पुल, कम्पनीबाग तिराहा, तहसील तिराहा, प्रदर्शनी जेल पुल होते हुए पुलिस लाइन ग्राउण्ड पर समाप्त हुई।
पुलिस लाइन में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का एलईडी के माध्यम से सजीव प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रदेश सरकार की संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।
मण्डलायुक्त रविन्द्र ने कहा कि महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन और महिला अपराध व बाल अपराध के संबंध में जागरुकता पैदा करने के लिये ”मिशन शक्ति फेज-4” के तहत कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। उन्होंने जनमानस से अपील करते हुए कहा कि ग्राम एवं वार्डों में आयोजित जागरूकता कार्यक्रमों में बताई जा रही बातों को ध्यान से सुनें और अपनी दिनचर्या में शामिल करें।
पुलिस उप महानिरीक्षक शलभ माथुर ने कहा कि महिलाओं के प्रति अपराध और असम्मान की भावना को सिर्फ कानून या सजा से नहीं रोका जा सकता, बल्कि समाज में महिलाओं के प्रति मानसिक परिवर्तन लाने के लिये भी प्रयास करने होंगे। प्रदेश सरकार द्वारा महिला सशक्तीकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए गये हैं।
उत्तर प्रदेश आपराधिक मामलों में अभियुक्तों को सजा दिलाने में देश का अग्रणी राज्य है। शासन द्वारा पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाने के लिये मजिस्ट्रेट न्यायालय, अपर सत्र न्यायालय एवं नये फास्ट ट्रैक कोर्ट की स्थापना की गयी है। महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन की स्थापना के साथ ही छात्राओं को शिक्षा का बेहतर वातावरण उपलब्ध कराने के लिये एंटी रोमियो स्क्वॉयड का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि घरेलू हिंसा के मामलों में त्वरित कार्यवाही के लिये वन स्टॉप सेंटर का संचालन किया जा रहा है।
ज़िला मजिस्ट्रेट इन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि मा0 मुख्यमंत्री जी की महत्वाकांक्षी ”मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना” में सहायता राशि को बढ़ाकर 51 हजार रूपये किया गया है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत कन्या भ्रूण हत्या पर अंकुश लगाते हुए उनको स्नातक स्तर तक निःशुल्क शिक्षा प्रदान कर रही है ताकि वह जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ सकें। उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 से संचालित मिशन शक्ति कार्यक्रम में जिला प्रशासन द्वारा सरकार की मंशा को साकार करते हुए नारी शक्ति का सशक्तिकरण किया जा रहा है।
महिला सशक्तिकरण रैली में सबसे आगे महिला टू व्हीलर, 112 चार पहिया वाहन, महिला एसएचओ, सीओ बरला, गभाना उसके आगे प्रचार वाहन फिर अग्निशमन वाहन, एम्बुलेंस और रिजर्व वाहन द्वारा प्रतिभाग किया गया।