टीकाराम मन्दिर से निकली श्री राम बरात विभिन्न मार्गो से होते हुये पहुची रामलीला ग्राउण्ड
पुलिस व आर आर एफ सहित नागरिक सुरक्षा कोर सिविल डिफेन्स के सेक्टर वार्डनों ने संभाली टैफिक व शान्ती व्यवस्था
अलीगढ(अमित कुमार वर्मा ) गतवर्षाे की भांति इस वर्ष भी मेला महोत्सव समिति द्वारा श्री रामवरात का आयोजन किया गया जिसमें मेला कमेटी के पदाधिकारिायों ने श्री रामवरात के शुभारम्भ से पूर्व सभी पदाधिकारीयेां का पटका व पगडी पहनाकर सम्मान किया तत्पश्चात कमेटी के पदाधिकारीयों द्वारा श्री गणेश भगवान व श्री राम भगवान का हिन्दू रीती रिवाज के साथ पूजा अर्चना कर उन्हे सीता जी से विवाह के लिये रथ पर विराजमान कर प्रस्थान किया ।
श्री राम बारात 25 झांकियों के साथ टीकाराम मंदिर थाना सिविल लाइन अलीगढ़ क्षेत्र से प्रारंभ होकर एस एम बी इंटर कॉलेज अलीगढ़ के सामने गली में विष्णुपुरी से सुदामापुरी बजरिया गुरुद्वारा से छर्रा अड्डा ओवर ब्रिज जीटी रोड से रामलीला मैदान पहुंचकर संपन्न हुई। उक्त आयोजन को शांतिपूर्वक संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत शांति व्यवस्था रखने हेतु ।
3 थानों की पुलिस श्रेत्राधिकारी त्तीय व आर आर एफ के जवान मोजूद रहे वही अपर जिलाधिकारी नगर श्री अमित कुमार भट्ट महोदय के आदेशानुसार। और उप नियंत्रक श्री मुनेश कुमार गुप्ता महोदय एवं वरिष्ठ सहायक उप नियंत्रक श्रीमती संगीता त्रिपाठी महोदया के निर्देशन में एवं पर्यवेक्षक अधिकारी श्री सी पी सिंह महोदय की उपस्थिति में सिविल डिफेंस नागरिक सुरक्षा कोर के परिचय पत्र प्राप्त सेक्टर वार्डेनो की ड्यूटी समय शाम 6 बजे से श्री राम बारात समाप्ति तक लगाई गई।
जिसमें सिविल डिफेंस नागरिक सुरक्षा कोर के परिचय पत्र प्राप्त समस्त सेक्टर वार्डनों ने श्री राम बारात के उक्त आयोजन को बड़े ही मुस्तैदी के साथ तैनात रहकर ट्रैफिक व्यवस्था व शान्ति व्यवस्था को संभालते हुए शांतिपूर्वक सकुशल सम्पन्न कराया।
अन्त में नागरिक सुरक्षा कोर के पर्यवेक्षक चन्द्रपाल सिंह ने सभी सेक्टर वार्डनों का अभार व्यक्त किया