श्री दिगम्बर जैन महासमिति उत्तर प्रदेश का प्रथम शपथ ग्रहण समारोह अलीगढ़ मे सफलतापूर्वक सपन्न
श्री जयशंकर धर्मशाला मे जैन समाज की सामाजिक एवं धार्मिक कार्यो मे अग्रणी संस्था
श्री दिगम्बर जैन महासमिति उत्तर प्रदेश का प्रथम शपथ ग्रहण समारोह अलीगढ़ मे सफलतापूर्वक सपन्न
श्री जयशंकर धर्मशाला मे जैन समाज की सामाजिक एवं धार्मिक कार्यो मे अग्रणी संस्था श्री दिगम्बर जैन महासमिति ,उत्तर प्रदेश का प्रथम शपथ ग्रहण समारोह अलीगढ़ मे सफलतापूर्वक संम्पन्न हुआ। समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप मे चौधरी लक्ष्मीनारायन सिंह केबिनेट मंत्री ,प्रभारी मंत्री अलीगढ़ मण्डल, अध्य्क्षता माननीय जगवीर किशोर जैन पूर्व एमएलसी , दीप प्रज्वलन कर्ता ठाकुर जयवीर सिंह विधायक बरौली ,विशिष्ट अतिथि माननीय अनिल पराशर विधायक कोल ,डॉ मानवेन्द्र प्रताप सिंह , ई.राजीव शर्मा महानगर अध्यक्ष भाजपा ,सुश्री अनिता जैन सदस्य अल्पसंख्यक आयोग , राकेश जैन प्रमुख उद्योगपति कन्नौज पधारे। सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। प्रान्तीय पदाधिकारीयों द्वारा अतिथियों का तिलक ,माला, प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
जैन समाज के एवं अन्य समाज के व्यक्तियों का उनके सामाजिक एवं धार्मिक उत्कृष्ट ,सराहनीय कार्यों को करने के लिये भी सम्मानित किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से विष्णु कुमार बंटी ,शैलेंद्र जी टिल्लू, प्रधुम्न कुमार जैन ,सुरेश कुमार जैन गढ़ी ,कैलाश चन्द्र जैन, नरेन्द्र कुमार जैन ,सजीव जैन एडवोकेट आदि उपस्थित रहे। खुशी, ऋषिका बच्चों द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया। नीना जैन ,रंजू जैन ,अल्का जैन ,श्रद्धा जैन, रूबी जैन ,अंजना जॉन ,प्रीति जैन ,ऋचा जैन द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। आगामी 1 नवम्बर 2023 से 15 नबम्बर 2024 तक पूरे देश और विदेश मे भगवान महावीर के 2550 वें महोत्सव को मनाया जायेगा। इसी पर जैन समाज की महिलाओं ऋतु जैन ,कामिनी जैन ,मीनू जैन,अंजली जैन ,प्रीति जैन ,अंजना जैन ने मनमोहक बहुत ही सुंदर प्रस्तुति देकर भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव का इस कार्यक्रम मे आगाज कराया। समिति के राष्ट्रीय अध्य्क्ष डॉ मणिंद्र जैन दिल्ली द्वारा महासमिति की आगामी सामाजिक एवं धार्मिक योजनाओं के बारे मे विस्तार से बताया गया एवं समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को शपथ दिलायी गयी।
माननीय चौधरी लक्ष्मीनरायण सिंह जी ने अपने उद्बोधन मे कहा कि भगवान महावीर के संदेशों ,अहिंसात्मक जीवन शैली की आज के समय मे बहुत आवश्यकता है उनके बताए गए मार्ग पर चलकर अपना जीवन धन्य कर सकते है। वर्तमान को आज वर्धमान की आवश्यकता है।
माननीय मंत्री जी से श्री दिगम्बर जैन महासमिति के पदाधिकारियों द्वारा जैन समाज की ओर से अलीगढ़ से महान संगीतकार स्मरणीय रविन्द्र जैन के पिता पंडित इन्द्रमणि जैन की स्मृति मे गान्धी पार्क चौराह पर माननीय जगवीर किशोर जैन पूर्व एमएलसी द्वारा स्मारिका बनबाई जा चुकी है उसका सौन्दरणीयकरण एवं जीर्णोद्धार तथा आगरा रोड पर भगवान महावीर द्वार बनबाने की मांग की गयी जिसे माननीय मंत्री जी द्वारा सहर्ष स्वीकार कर अतिशीघ्र करवाने का जैन समाज को आश्वासन दिया गया। मैनपुरी मे श्रीमति रमारानी आनंद मोहन जैन चरिटेबिल सोसाइटी द्वारा शासन प्रशासन के सहयोग से उनके द्वारा निर्देशित स्थान पर मंत्री विमल कांत जैन , संजय कांत जैन ,आरती जैन ने भगवान महावीर द्वार बनवाने की घोषणा की । कार्यक्रम का संचालन राजीव जैन प्रान्तीय महामंत्री ,सुनील जैन रेलवे वाले द्वारा किया गया।
आगरा ,मुरादाबाद , वाराणसी ,मैनपुरी ,एटा ,बदायूं , हाथरस , फर्रुखाबाद आदि
मुख्य जिलों से लोग पधारे।प्रान्तीय मीडिया प्रभारी मयंक जैन, प्रान्तीय संयोजक मुनेश जैन ,सह संयोजक अंशुल जैन , नीरज जैन ,दीपक जैन ,प्रशान्त जैन ,मोहित जैन, कुणाल जैन ,राहुल जैन ,दिलीप जैन ,मनीष जैन ,सत्यम जैन जैन , ऋषभ जैन ,अंकुश जैन,महिला प्रकोष्ठ की प्रान्तीय महामंत्री पूर्वी जैन ,प्रान्तीय कोषाध्यक्ष गरिमा जैन,मधु जैन ,सीमा जैन,नीना जैन ,रचना जैन,इंद्रा जैन एवं भारी संख्या मे जैन समाज के लोग उपस्थित रहे।