श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय के शिक्षक-शिक्षा विभाग में बीएड प्रथम सेमेस्टर के नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम हुआ आयोजित
बीएड द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राओं द्वारा उनके स्वागत कार्यक्रम का भी किया गया भव्य आयोजन
श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय के शिक्षक-शिक्षा विभाग में बीएड प्रथम सेमेस्टर के नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसके साथ में बीएड द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राओं द्वारा उनके स्वागत कार्यक्रम का भी भव्य आयोजन किया गया। इस अभिविन्यास सह-स्वागत कार्यक्रम के अध्यक्ष एसवी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अरुण कुमार गुप्ता तथा मुख्य अतिथि टीआर कॉलेज की प्राचार्या प्रो. शर्मिला शर्मा रहे। बीएड द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा समस्त आगंतुकों का तिलक लगाकर एवं पट्टिकाएं पहनाकर स्वागत किया गया साथ ही बीएड के छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के नृत्य, मिमिक्री, गीत, भाषण आदि मंत्रमुग्ध कर देने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए । साथ में बहुत ही सृजनात्मक इंडोर गेम कराए गए जिनमें प्रथम सेमेस्टर के बच्चों ने प्रतिभाग किया। ओरिएंटेशन कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षक शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्षा प्रो. शशिबाला त्रिवेदी एवं वरिष्ठ प्रो. सुधा राजपूत ने नव प्रवेशित बच्चों को बीएड विभाग में होने वाली गतिविधियों, कार्यक्रमों एवं बीएड पाठ्यक्रम व उसके स्वरूप से पीपीटी के माध्यम से परिचित कराया। स्वागत कार्यक्रम में छात्राध्यापकों द्वारा प्रस्तुत किए गए शानदार मनमोहक कार्यक्रमों ने खूब तालियां बटोरीं। इस फ्रेशर पार्टी के अंत में रैंप वॉक प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें बीएड प्रथम सेमेस्टर की ज्योति यादव को मिस फ्रेशर और रोहित श्रोत्री को मिस्टर फ्रेशर चुना गया। बीएड विभाग के इस भव्य कार्यक्रम का सफल संचालन बीएड द्वितीय वर्ष के विदित भारद्वाज, संध्या रावत और स्नेहलता ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के उप प्राचार्य डा. बृजेश कुमार, मुख्य अनुशासन अधिकारी वीना उपाध्याय, विभागाध्यक्ष, सांख्यिकी विभाग डॉ. अनिल वार्ष्णेय, जनसूचना अधिकारी डा अतुल अरोरा, जन संपर्क अधिकारी डा हरेंद्र गौड़ तथा शिक्षक-शिक्षा विभाग के शिक्षकगण डॉ. सचिन सिंदूरिया, डॉ. अभय कुमार सिंह, डॉ.राजकुमार वैदिक एवं डॉ. मनोज कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में विकास कुमार, पूनम सैनी, स्नेहलता, सपना भारती, शानू शर्मा, सुरभि वार्ष्णेय, सुंदरी सिंह, संध्या रावत, बलराम, दीपक कुमार, विदित भारद्वाज, भुवनेश्वरी, ललिता, भक्ति, प्रियंका, पूजा, रुचि, विष्णु, मुकेश, सरिता आदि बीएड द्वितीय वर्ष के छात्र/छात्राओं ने प्रमुख भूमिका निभाई । उपरोक्त जानकारी महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ हरेंद्र गौड़ द्वारा दी गई ।