श्री कृष्ण मंदिर में द्वितीय नवरात्रि महोत्सव पर आयोजित की गई माता की चौकी
कस्बा छर्रा नगर स्थित प्राचीन श्री कृष्ण मंदिर प्रांगण में धूमधाम से बड़े ही हर्षोल्लास के साथ द्वितीय नवरात्रि महोत्सव पर माता की चौकी का आयोजन किया गया जिसमें माता की नवरात्रि पर पूरे मंदिर प्रांगण को माता के पसंदीदा रंगों से एवं फूलों से सुशोभित किया गया फिर सायंकाल को माता की चौकी का आयोजन विधिवत तरीके से पूजा पाठ करके कराया गया। जिसमें भजन गायक लकी सोनी द्वारा माता रानी के मनमोहन भजन प्रस्तुत किए गए जिसका सभी लोगों ने भरपूर आनंद लिया एवं माता के जयकारा लगाएं।
जय मां महाकाली सेवा मंडल के संरक्षक नवनीत माहेश्वरी ने कहा कि नवरात्रि पर ऐसे आयोजन के द्वारा समाज का एवं भक्तों का कल्याण होता है। और माता की ज्योति से वातावरण भी शुद्ध होता है। और जनमानस में अपने धर्म के प्रति ध्यान और लगाव भी बढ़ता है।
सचिव गौरव माहेश्वरी जी ने कहा की नवमी के दिन श्री कृष्णा मंदिर प्रांगण में माता रानी का विशाल भंडारे का भी आयोजन होगा। जिसमें समस्त लोग शामिल होकर प्रसाद ग्रहण करें और अपनी आत्मा को तृप्त करें।
इस मौके पर पंकज महेश्वरी, गौरव माहेश्वरी, लालू महाजन, राजेश बाबा, अजीत गुप्ता, अजय शर्मा, अनुज लाहोटी श्री किशन माहेश्वरी, सुमित महेश्वरी, अनुभव महेश्वरी, मनोज महेश्वरी, मनीष माहेश्वरी, अनुज पलतानी, उत्कर्ष माहेश्वरी,वैभव विडला,दीपक राठी, दीपक भंसाली, कान्हा शास्त्री नीकू शर्मा, प्रवेश शर्मा, माहेश्वरी महिला मंडल की अध्यक्षा भारती महेश्वरी, शिवानी महेश्वरी,पूनम माहेश्वरी, सोनम महेश्वरी,प्रमिला महेश्वरी,रमन माहेश्वरी,विजय माहेश्वरी,आमोद माहेश्वरी,आदि लोग मौजूद रहे