क्राइम

समधी-समधन में था अनोखा प्यार, परिवार वाले करने लगे प्रताड़ित तो दोनों ने ट्रेन के सामने आकर दे दी जान

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से उलझते रिश्तों की चौंकाने वाली खबर सामने आई है.यहां समधी-समधन को एक-दूसरे से प्यार हो गया। इसका खुलासा होते ही परिवार वालों ने उनका जीना मुश्किल कर दिया। दोनों साथ रहने के लिए घर से बाहर चले गए और साथ में जान भी दे दिए-

आख़िरकार दोनों ने एक साथ ट्रेन से कटकर जान दे दी. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.जानकारी के मुताबिक पिहानी कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि शाहजहाँपुर-सीतापुर रेलवे ट्रैक पर दो शव मिले हैं। एक शव युवक का था और दूसरा महिला का. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।

पुलिस जांच के बाद दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम (Postmortem) के लिए भेज दिया गया. इसके बाद जांच में पुलिस को पता चला कि दोनों ने आत्महत्या की है. मृत व्यक्ति का नाम सहनुआ निवासी रामनिवास (50) था, जबकि महिला का नाम आशारानी (45) था। दोनों एक-दूसरे से मेल-जोल रखते थे।

आपको बता दे की रामनिवास प्राइवेट बस चालक था। उन्होंने अपनी इकलौती बेटी की शादी पांच माह पहले लखीमपुर खीरी जिले के मुबारकपुर में की थी. उन्होंने आशाराम के बेटे शिवम की बेटी से शादी की. आशाराम ने पुलिस को बताया कि वह राजमिस्त्री है। 23 सितंबर को उनकी पत्नी आशारानी अचानक घर से गायब हो गईं।

जब वह कई घंटों तक वापस नहीं लौटी तो हमने मैगलगंज पुलिस स्टेशन में उसकी गुमशुदगी की सूचना दी। हमने यह बात अपने रिश्तेदारों को बताई तो पता चला कि हमारा समधी रामनिवास भी उसी दिन से गायब है।

परिजनों ने बताया कि परिवार ने देखा था कि समधी-समधन एक-दूसरे से प्यार करने लगे थे. दोनों छुप-छुप कर मिलते भी हैं. लेकिन, परिवार वालों को उनका प्यार मंजूर नहीं था. परिजन उसे हर बात पर डांटने लगे। अनुमान है कि इसी से तंग आकर दोनों भाग गए। इसके बाद मानसिक तनाव और दबाव के कारण उसने आत्महत्या कर ली.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!