पूर्वदशम छात्रवृत्ति के लिए 10 नवम्बर 2023 तक करें आवेदन
अलीगढ़ – जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रजनीश कुमार पाण्डेय ने अवगत कराया है कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 में पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत जनपद के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत समस्त वर्ग के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति आवेदन पत्र ऑनलाइन करने की निर्गत संशोधित समय सारिणी के अनुसार पूर्वदशम छात्रवृत्ति (कक्षा 09 व 10) के लिए 15 सितम्बर 2023 से 10 नवम्बर 2023 तक तिथि निर्धारित कर दी गयी है। योजना के विस्तृत, दिशा-निर्देश एवं समय सारणी बेबसाइट scholarship.up.gov.in पर प्रदर्शित है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है।
जनपद में संचालित मान्यता प्राप्त कक्षा 9-10 के लिए विद्यालयों द्वारा मास्टर डाटा बेस में सम्मिलित होने के लिये आवेदन करने की कार्यवाही जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से, जिला समाज कल्याण अधिकारी से पासवर्ड प्राप्त कर (नवीन संस्थायें) एवं मास्टर डाटा में सम्पूर्ण सूचनायंे भरकर डिजीटल सिग्नेचर से प्रमाणित करने की संशोधित समय सारणी अनुसार पूर्वदशम छात्रवृत्ति के लिए 06 अक्टूबर 2023 से 20 अक्टूबर 2023 अन्तिम तिथि निर्धारित की गयी थी। साथ ही जनपद के सभी प्राधानाचार्य/प्राचार्य/शिक्षण संस्थाओं द्वारा मास्टर डाटा को डिजीटल सिग्नेचर से प्रमाणित करने की आवश्यक कार्यवाही ( तिथि की प्रतीक्षा किये बगैर) प्रत्येक दशा में ससमय पूर्ण करा ली जाये। जिसकी एक-एक का विद्यालय निरीक्षक व जिला समाज कल्याण अधिकारी को भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि कक्षा 9-10 के विद्यालयों द्वारा मास्टर डाटा बेस भरने के लिये पासवर्ड व डिजीटल सिग्नेचर रीसेट एवं डिजीटल सिग्नेचर प्रमाणित कराने हेतु विद्यालय प्रार्थना पत्र में आवश्यक दस्तावेज प्रधानाचार्य/छात्रवृत्ति नोडल अधिकारी का आधार कार्ड व पेन कार्ड की छायाप्रति संलग्न कर जिला समाज कल्याण अधिकारी के समक्ष ससमय प्रस्तुत करें।
दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत अब 31 दिसम्बर तक कर सकते हैं आवेदन
अलीगढ़ –जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रजनीश कुमार पाण्डेय ने अवगत कराया है कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत जनपद के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत समस्त वर्ग के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति आवेदन पत्र ऑनलाइन करने की निर्गत दिनांक समय सारिणी के अनुसार दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत 22 सितम्बर 2023 से 31 दिसम्बर 2023 तक तिथि निर्धारित की गयी है। मास्टर डाटा लॉक करने के लिए हेतु 21 सितम्बर 2023 से 19 दिसम्बर तक तिथि निर्धारित की गयी है। योजना के विस्तृत दिशा-निर्देश एवं समय सारणी बेबसाइट scholarship.up.gov.in पर प्रदर्शित है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है।